'पहले अपनी हिंदी ठीक करो...', बेटे आर्यामान और धरम को ये सलाह देते हैं बॉबी देओल, खुद बताई वजह
Bobby Deol Advice To His Sons: बॉबी देओल बताते हैं कि उनके बेटे ठीक से हिंदी नहीं बोलते. वे एक-दूसरे से अंग्रेजी में बातचीत करने का आदी हो गए हैं. ऐसे में उन्हें एक्टर बनने के लिए खास सलाह देते हैं.
Bobby Deol Advice To His Sons: रणबीर कपूर की फिल्म फिल्म 'एनिमल' ने बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड कमाई की है. ये फिल्म न सिर्फ रणबीर कपूर के लिए ब्लॉकबस्टर रही बल्कि इसके जरिए बॉलीवुड में दमदार एक्टर बॉबी देओल ने भी जबरदस्त कमबैक किया है. 'एनिमल' की सक्सेस के बाद अब बॉबी देओल ने इंडस्ट्री में स्ट्रगल को लेकर बात की है. उन्होंने बताया है कि कैसे वे उन चैलेंजेस से दूर रखने के लिए अपने बच्चों को गाइड कर रहे हैं.
फिल्म कंपेनियन के साथ बातचीत में बॉबी ने खुलासा किया कि उनके बेटे आर्यामान देओल और धरम देओल उनकी ही तरह एक्टर बनना चाहते हैं. ऐसे में बॉबी देओल उन्हें सलाह देते हैं कि वे पहले अपनी हिंदी ठीक करें, क्योंकि एक अच्छा एक्टर होने के लिए ये बहुत जरूरी है. बॉबी ने कहा- 'मेरे बेटे एक्टर बनना चाहते हैं और मैं उनसे कहता रहता हूं कि पहले अपनी हिंदी ठीक करो.'
भाषा पर पकड़ होनी इसीलिए जरूरी
बॉबी आगे बताते हैं कि उनके बेटे ठीक से हिंदी नहीं बोलते. वे एक-दूसरे से अंग्रेजी में बातचीत करने का आदी हो गए हैं. उन्होंने आगे कहा कि जब एक एक्टर की अपनी लाइन्स और लैंग्वेज पर मजबूत पकड़ होती है, तो उन्हें डायलॉग्स को याद करने की जरूरत नहीं होता. बॉबी के मुताबिक एक्टर ऑथेंटिक होकर कैरेक्टर को जिंदा कर सकता है.
'अबरार' बनकर लूट ली लाइमलाइट
बता दें कि संदीप वांगा रेड्डी के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'एनिमल' में बॉबी देओल ने 'अबरार' के रूप में विलेन का रोल निभाया है. फिल्म में उनका कोई डायलॉग नहीं होने के बावजूद अपने एक्शन और कैरेक्टर से उन्होंने खूब लाइमलाइट लूट ली है. एक्टर के वर्कफ्रंट की बात करें तो वे बहुत जल्द वेब सीरीज आश्रम 4 में नजर आएंगे. उनकी सीरीज अगले साल रिलीज होगी.
ये भी पढ़ें: सैफ अली खान के पटौदी पैलेस पर लहरा रहा ये कौन-सा झंडा? करीना कपूर की पोस्ट में दिखी झलक