बॉलीवुड के इन स्टार्स को इंटीमेट सीन शूट करने में हुई थी काफी परेशानी, कोई घबराकर बाथरूम में भागीं तो किसी को नहीं आई सांस
Bollywood Stars on Intimate Scenes: आजकल वेब सीरीज में इंटीमेट सीन होना आम बात है. इन सीन को देखकर लोग खूब खुश होते हैं लेकिन इनकी शूटिंग करते समय सितारों को काफी परेशानी उठानी पड़ती है.
Bollywood Stars on Intimate Scenes: अक्सर लोग वेब सीरीज या ऐसी फिल्मों को सर्च करते हैं जिनमें इंटीमेट सीन ज्यादा होते हैं. लोग ऐसा माहौल रात के समय बनाना पसंद करते हैं लेकिन ऐसी फिल्में या वेब सीरीज की शूटिंग करना फिल्मी सितारों के लिए कितना मुश्किल होता है इसके बारे में दर्शकों को इसका पता भी नहीं.
आज के समय में फिल्मों से ज्यादा वेब सीरीज में इंटीमेट सीन ज्यादा दिखाए जाने लगे हैं. लेकिन उन सीन को शूट करते समय कुछ सितारों के पसीने छूट जाते हैं तो कुछ नर्वस होकर बाथरूम में छिप जाते हैं.
इंटीमेट सीन शूट करते समय सितारों को होती है परेशानी
कुछ सितारे ऐसे हैं जो इंटीमेट सीन करने में परेशान से हो जाते हैं. वैसे तो कई नाम इस लिस्ट में आते हैं लेकिन यहां आपको उन 5 सितारों के बारे में बताएंगे जिन्होंने ऐसा किस्सा खुद ही सुनाया है.
शालिनी पांडे
हाल ही में रिलीज हुई फिल्म 'महाराजा' से आमिर खान के बेटे जुनैद खान ने डेब्यू किया. फिल्म में शालिनी पांडे भी नजर आईं. इसमें उनका और जयदीप अहलावत के बीच कुछ इंटीमेट सीन फिल्माए गए थे. शालिनी ने एक इंटरव्यू में बताया कि उन्हें ऐसे सीन करने में काफी परेशानी हई. वो इतना घबरा गई थीं कि मेकअप रूम में काफी देर तो अकेले रहीं.
बॉबी देओल
बॉबी देओल स्टारर 'आश्रम' के तीन पार्ट्स हो चुके हैं और इसमें भर-भरकर इंटीमेट सीन दिखाए गए हैं. इसमें बॉबी देओल ने खुलासा किया था कि ईशा गुप्ता के साथ उनका जो सीन फिल्माया गया था उससे वो काफी घबरा गए थे. ना ईशा वो सीन कर पा रही थीं और उनके भी हाथ कांप कर रहे थे. बाद में सिचुएशन को किसी तरह संभालकर सीन शूट किया गया.
माधुरी दीक्षित
फिल्म दयावान (1988) का एक सुपरहिट गाना 'आज फिर तुमपे प्यार आया है' को फिल्माने में काफी परेशानी हुई थी. एक इंटरव्यू में माधुरी दीक्षित ने बताया था कि किसिंग सीन के समय उनके होंठ काट लिए गए थे बाद में एक्टर ने उनसे माफी मांगी थी. हालांकि, फिल्म और गाना दोनों सुपरहिट रहे.
डिंपल कपाड़िया
फिल्म प्रेम धरम के सेट पर भी एक ऐसा ही किस्सा हुआ था. जब डिंपल कपाड़िया और विनोद खन्ना के बीच एक किसिंग सीन फिल्माया गया. ये शूटिंग रात को होनी थी जैसे ही कम रोशनी हुई तभी डायरेक्टर ने एक्शन बोला तो विनोद खन्ना उन्हें किस करके हग करने लगे. डिंपल कपाड़िया ने बताय था कि उन्होंने मुश्किल से उन्हें हटाया और जाकर मेकअप रूम में बैठ गईं.
सुष्मिता सेन
फिल्म चिंगारी का एक सीन काफी वायरल हुआ था. मिथुन चक्रवर्ती और सुष्मिता सेन के बीच ऐसा ही एक सीन फिल्माया गया था. इस सीन को करने में सुष्मिता काफी नर्वस हो गई थीं और वो ये सीन नहीं कर पा रही थीं. काफी देर तक उन्होंने खुद को रूम में भी बंद किया था लेकिन बाद में ये सीन फिल्माया गया.
यह भी पढ़ें: डैडी Ranbir Kapoor के साथ घूमने निकलीं राहा, स्माइल देख फैंस बोले- 'ये तो मम्मी की कार्बन कॉपी है...', देखें