Bobby Deol Net Worth: बॉबी देओल ने फिल्म बरसात (Barsat) से हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा था. कम वक्त में ही उन्होंने सिनेमा की दुनिया में अपनी जगह बनाने में कामयाबी हासिल कर ली थी. उन्होंने अपने फिल्मी करियर के शुरुआती दौर में गुप्त (Gupt), अजनबी (Ajnabi), बिच्छू (Bichchoo), हमराज (Humraz) और सोल्जर (Soldier) जैसी कई हिट फिल्में की, लेकिन उनका सिक्का बॉलीवुड में बहुत दिनों तक चल नहीं सका.


करियर की दूसरी पारी में बॉबी देओल ने सलमान खान स्टारर रेस 3 से वापसी की. इसके बाद ओटीटी (OTT) सीरीज आश्रम (Ashram ) में उनके बाबा निराला के किरदार को बहुत पसंद किया गया. रेस 3 के बाद बॉबी ने फिल्मों में तो कुछ खास नहीं किया लेकिन ओटीटी की दुनिया में अपनी खास जगह बना ली. फिल्मों में भले ही बॉबी का सिक्का न चला हो, लेकिन दौलत के मामले में वो कई सितारों से आगे हैं. बॉबी देओल की गिनती सबसे अमीर कलाकारों में की जाती है.


बॉबी देओल की कमाई


बॉबी देओल अपनी हर फिल्म के लिए 2 से 4 करोड़ रुपये चार्ज करते हैं. इसके साथ उनके मुम्बई में सुहाना और समप्लेस एल्स नाम के दो चाइनीज रेस्टोरेंट हैं, जिससे उन्हें अच्छी खासी कमाई होती है. इसके अलावा बॉबी की पत्नी तान्या का द गुड अर्थ नाम से होम डेकोरेशन का भी बिजनेस है.


गौरतलब है कि बॉबी देओल के पास मुम्बई के जुहू में एक बहुत ही शानदार घर है, जिसकी मौजूदा कीमत 8 करोड़ रुपये है. घर के साथ उनके पास एक फार्म हाउस भी है. इसके साथ बॉबी को लग्जरी कारों का भी बहुत शौक है. उनके कार कलेक्शन में उनके पास लैंड रोवर, फ्रीलैंडर 2, रेंज रोवर वोग, मर्सिडीज-बेन्ज एस-क्लास, पोर्शे कायेन जैसी शानदार कार हैं. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार उनकी नेट वर्थ करीब 50 करोड़ है. रिपोर्ट्स में ये भी दावा किया गया है कि बॉबी हर साल करीब आठ करोड़ रुपये की कमाई करते हैं


Aftab Shivdasani Net Worth: फिल्मों में नहीं चला सिक्का फिर भी करोड़ों की कमाई करते हैं आफताब शिवदसानी, कार कलेक्शन जान हैरान हो जाएंगे


Neena Gupta Birthday: 63 साल की उम्र में 30 की हीरोइनों को मात देती हैं नीना गुप्ता, फिटनेस से स्टाइल तक, सब कुछ है लाजवाब


 


इन दिनों बॉबी देओल (Bobby Deol) अपनी आने वाली फिल्म पेंटहाउस (Penthouse), अपने 2 (Apne 2) और हाउसफुल 5 (Housefull 5) को लेकर व्यस्त हैं. इससे पहले वो लव हॉस्टल (Love Hostle) में अपना जलवा दिखे चुके हैं.