87 साल की उम्र में सिल्वर स्क्रीन पर कमबैक करेंगे Dharmendra, Bobby Deol बोले- इस उम्र में ये आसान नहीं...
Bobby Deol On Dharmendra Comeback: बॉलीवुड एक्टर धर्मेंद्र जल्द ही ऑनस्क्रीन कम बैक करने वाले हैं और उनकी इस वापसी से उनके फैंस तो एक्साइटेड हैं ही साथ ही उनका परिवार भी खुश है.
Bobby Deol On Dharmendra Comeback: बॉलीवुड एक्टर धर्मेंद्र जल्द ही ऑनस्क्रीन कम बैक करने वाले हैं और उनकी इस वापसी से उनके फैंस तो एक्साइटेड हैं ही साथ ही उनका परिवार भी खुश है. 87 साल की उम्र में धर्मेंद्र की ऑनस्क्रीन वापसी पर बॉबी देओल का रिएक्शन सामने आया है. धर्मेंद्र जल्द ही 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' से कमबैक करने वाले हैं.
पिता की वापसी का इंतजार कर रहे अभिनेता बॉबी देओल का कहना है कि अपने पिता धर्मेंद्र के चेहरे पर आज भी जब वह फिल्म के सेट पर जाते हैं तो उनके चेहरे पर चमक आ जाती है. धर्मेंद्र, जिन्हें आखिरी बार 2018 की कॉमेडी 'यमला पगला दीवाना- फ़िर से' में बेटों सनी और बॉबी देओल के साथ देखा गया था.
इस उम्र में आसान नहीं है कमबैक
अब करण जौहर की आने वाली फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाते नजर आएंगे. इससे पहले धर्मेंद्र हाल ही में ZEE5 सीरीज 'ताज: डिवाइडेड बाय ब्लड' में सूफी संत सलीम चिश्ती के किरदार में नजर आए थे. उनके कमबैक को लेकर बॉबी देओल ने पीटीआई से कहा, "मैं बहुत उत्साहित हूं. वह 87 साल के हैं, लेकिन जब भी वह काम पर जाते हैं तो मैं उनके चेहरे पर खुशी देखता हूं... फिर अचानक कोई उनसे मिलने आता है और मुझे पता चलता है कि उन्होंने एक और फिल्म साइन कर ली है! उनकी उम्र में, काम मिलना आसान नहीं है, लेकिन वह अब भी कुछ अच्छे फिल्म निर्माताओं के साथ काम कर रहे हैं, इसलिए मैं खुश हूं. काम पर हर दिन उनके लिए पहला दिन होता है और इस इंडस्ट्री के लिए उनका जुनून दूसरे स्तर पर है.”
आश्रम से करियर को मिली नई उड़ान
बॉबी देओल की बात करें तो वो पिछली बार एमएक्स प्लेयर शो में 'आश्रम' में बाबा निराला का किरदार निभाते नजर आए थे. अपनी सीरीज को लेकर उन्होंने कहा, “आश्रम एक महत्वपूर्ण मोड़ था और लोगों ने देखा कि मैं विभिन्न प्रकार की भूमिकाएं करने में सक्षम हूं. उसके बाद 'लव हॉस्टल' हुआ. मुझसे कड़ी मेहनत कराने के लिए मैं भगवान और अपने फैंस का शुक्रगुजार हूं.'
बॉबी देओल के बेटे भी करेंगे फिल्मों में एंट्री
बॉबी देओल ने अपने बेटे आर्यमन के फिल्मों में शामिल होने की योजना के बारे में भी बात की. उन्होंने कहा कि जहां एक और देओल की विरासत को आगे ले जाते हुए देखने के लिए परिवार उत्साहित है, वहीं उन्हें लॉन्च करने की उनकी कोई योजना नहीं है. उन्होंने कहा, "वह एक अभिनेता बनना चाहता है ... मुझे नहीं लगता कि हम उसे लॉन्च करेंगे क्योंकि मुझे नहीं लगता कि हम अच्छे निर्माता हैं. हम निर्माता बनने के लिए बहुत सॉफ्ट हैं.”
यह भी पढ़ें - लगातार मिल रही धमकियों से Salman Khan को नहीं है डर! बोले-'जो जब होना होगा तब होगा'