Bobby Deol On Emotional Scene Of Animal: बॉबी देओल इन दिनों एनिमल की पूरी टीम के साथ फिल्म का सक्सेस एंजॉय कर रहे हैं. फिल्म में उन्हें भले ही स्क्रीन टाइम कम मिला हो, फिर भी लोगों पर अपनी गहरी छाप छोड़ने में वह सफल रहे हैं. एनिमल में विलेन का किरदार निभाकर बॉबी देओल खूब तारीफ बटोर रहे हैं.
अगर आपने फिल्म देखी हो तो आपको याद होगा कि मूवी में बॉबी देओल का एक सीन है, जहां उन्हें पता चलता है कि उनके छोटे भाई की हत्या कर दी गई है. ये सुनते ही पहले तो वह खबरी की जान ले लेते हैं और फिर बाद में खुद फूट-फूटकर रोने लगते हैं. इस सीन पर थिएटर्स में खूब तालिया बजी हैं.
जब सनी देओल की मौत को सोचकर फूट-फूटकर रोए थे बॉबी देओल
हाल ही में iDream Media से हुई बातचीत में बॉबी देओल ने बताया कि इस इमोशनल सीन को शूट करने के दौरान वह अपने बड़ी भाई सनी देओल को याद कर रहे थे, ताकि इमोशन्स बिल्कुल असली लगे.
बॉबी ने कहा कि 'उस सीन में एक भाई को खोने का दर्द दिखाया गया है. हम एक्टर्स अक्सर अपने इमोशन्स बाहर लाने के लिए अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़ी घटनाओं को याद करते हैं. ऐसे में मैंने भी अपने बड़े भाई को सोचकर यह सीन किया और यही वजह है कि दर्शक भी इस इमोशनल सीन से कनेक्ट कर पाएं.
डायरेक्टर ने कहा- 'सर ये अवॉर्ड विनिंग शॉट है'
बॉबी ने आगे ये भी बताया कि 'इस सीन के कट होते ही संदीप मेरे पास आए और कहा कि सर ये अवॉर्ड विनिंग शॉट है. मैंने उसका शुक्रिया अदा करते हुए कहा कि तुम्हारा ये कहाना बहुत मायने रखता है.'