Animal में Bobby Deol को कैसे मिला विलेन का रोल? एक्टर ने खुद किया खुलासा, बोले- 'बेकारी के दिन काम आ गए'
Animal Trailer Launch: रणबीर कपूर की फिल्म एनिमल जल्द ही रिलीज होने वाली है. फिल्म में बॉबी देओल नेगिटिव रोल प्ले कर रहे हैं. इस बीच एक्टर ने बताया है कि कैसे उन्हें इस फिल्म के चुना गया.
![Animal में Bobby Deol को कैसे मिला विलेन का रोल? एक्टर ने खुद किया खुलासा, बोले- 'बेकारी के दिन काम आ गए' Bobby Deol revealed how he get role in Ranbir kapoor film Animal said bekaar ke din kaam aa gaye Animal में Bobby Deol को कैसे मिला विलेन का रोल? एक्टर ने खुद किया खुलासा, बोले- 'बेकारी के दिन काम आ गए'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/11/24/04aba2379cf75b057eb25a3062429fac1700811074562646_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Animal Trailer Launch Event : रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) स्टारर फिल्म 'एनिमल' (Animal) इन दिनों चर्चा में बनी हुई है. फैंस बेसब्री से फिल्म का इंतजार कर रहे हैं. हाल ही में एनिमल का ट्रेलर रिलीज हुआ है, जिसे देखकर दर्शक काफी एक्साइटिड हो गए हैं. ट्रेलर में रणबीर कपूर के अलावा सबसे ज्यादा ध्यान फिल्म के विलन यानी बॉबी देओल ने खींचा है.
हर तरफ बॉबी देओल के लुक और एक्टिंग चर्चा हो रही है. इस बीच एक्टर ने बताया है कि कैसे उन्हें इस रोल का ऑफर मिला?
बॉबी देओल को कैसे मिला एनिमल में विलेन का रोल?
गुरूवार को दिल्ली में एनिमल का ट्रेलर लॉन्च इवेंट रखा गया था. इस इवेंट में फिल्म की पूरी स्टारकास्ट पहुंची थी. इस दौरान बॉबी देओल ने खुलासा करते हुए बताया कि कैसे उनके एक फोटो की वजह से उन्हें ये रोल ऑफर हुआ था. उन्हें बिल्कुल उम्मीद नहीं थी उन्हें ऐसा कैरेक्टर मिल सकता है. एक्टर ने बताया कि- "एक दिन मेरे पास संदीप रेड्डी का फोन आया और उन्होंने मुझसे कहा कि वो मुझसे मिलना चाहते हैं. लेकिन उस वक्त मुझे लग रहा था कि पता नहीं ये संदीप ही है या कोई मेरे साथ मजाक कर रहा है. लेकिन फिर जब मुझे पता चला कि वो सच में संदीप है तो मैंने तुरंत उन्हें फोन कर मिलने के लिए हां कर दिया".
View this post on Instagram
बॉबी ने आगे बताया कि जब वो संदीप से मिले तो उन्होंने बॉबी को उनकी एक पूरानी फोटो दिखाई वो फोटो उस समय की थी जब बॉबी काम न होने की वजह से सेलिब्रेटी क्रिकेट लीग खेलते थे. एक्टर ने कहा कि- 'संदीप ने मुझे वो फोटो दिखाकर कहा कि इसमें जो आपका एक्सप्रेशन है मुझे वहीं चाहिए. ये सुन मैंने कहा कि चलो बेकारी के दिन काम आए'
इस दिन थिएटर्स में रिलीज होगी 'एनिमल'
बता दें कि, एनिमल में रणबीर कपूर के अलावा बॉबी देओल, अनिल कपूर और रश्मिका मंदाना जैसे बड़े स्टार्स हैं. फिल्म में अनिल रणबीर के पिता के रोल में है. तो वहीं बॉबी देओल फिल्म में नेगिटिव रोल प्ले कर रहे हैं. ये फिल्म 1 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है.
यह भी पढ़ें: Animal: मुझे मेरी बीवी पिटती अगर मैं ‘एनिमल’ के..... रणबीर कपूर ने Alia Bhatt को लेकर क्यों की ऐसी बात?
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)