Bobby Deol On Failures: बॉबी देओल ने बॉलीवुड इंडस्ट्री में अपनी फिल्मों के साथ एक लंबा सफर तय किया है. 1995 में हिंदी फिल्मों में डेब्यू करने वाले एक्टर ने खुद को इंडियन सिनेमा के सबसे वर्सेटाइल और एवरग्रीन अभिनेताओं में से एक के रूप में साबित कर दिया है अपनी इस जर्नी पर पीछे मुड़कर देखते हुए स्टार ने एक इंटरव्यू के दौरान अपने 28 साल के लंबे करियर को लेकर कई खुलासे किए. उन्होनें कहा कि इस पीरियड के दौरान जहां उन्होंने काफी प्रोग्रेस देखी तो 'कई उतार-चढ़ाव' भी देखे हैं.


स्टारडम लंबे समय तक नहीं रहता
हिंदुस्तान टाइम्स को दिए इंटरव्यू के दौरान बॉबी ने कहा कि ऐसे कई पल आए हैं जब उन्हें एहसास हुआ कि स्टारडम लंबे समय तक नहीं रहता है. उन्होंने कहा, "मुझे पता था कि, अगर मैं गिर गया तो मेरे पैरेंट्स हमेशा मेरे कुशन रहेंगे. लेकिन गिरने से दर्द होता है चाहें उन्होंने मुझे कितनी भी कुशन दी हो. एक इंडीविजुअल के रूप में मुझे खड़ा होना पड़ा. कोई आपको बना या बिगाड़ नहीं सकता. स्टारडम ज्यादा दिन नहीं टिकता. मैं कभी एक स्टार था और यह मर गया. यह गायब हो गया.


एक्टर के तौर पर किसी ने गंभीरता से नहीं लिया
बॉबी ने आगे कहा, “एक एक्टर के तौर पर मुझे किसी ने गंभीरता से नहीं लिया. मुझे पता था कि मुझमें पोटेंशियल और कैपेबिलिटी हैं लेकिन किसी ने मुझे मौका नहीं दिया. मैंने ऐसा काम चुना था जो मेरे लिए काम नहीं करता था इसलिए चीजें इसके उलट हो गईं. इसलिए, मैंने उस पर काम करने की कोशिश की और एक अभिनेता के रूप में खुद पर काम किया.”


इंडस्ट्री में जगह बनाने के लिए किया संघर्ष
बॉबी ने भेदभाव किए जाने के बारे में भी बात की और शेयर किया कि कैसे उन्होंने इंडस्ट्री में खुद के लिए एक जगह बनाने के लिए संघर्ष किया. 54 साल के एक्टर ने कहा, "एक समाज में हर कोई स्वीकार किए जाने और समझे जाने के मुद्दे से गुजरता है. लेकिन इंसान स्वार्थी होता है. एक समय ऐसा आता है जब हर कोई आपको चाहता है और एक समय ऐसा भी आएगा जब कोई भी आपको नहीं चाहेगा. मैं इससे गुजरा हूं और मैंने हार मान ली थी. लेकिन मैं वापस लड़ा और मुझे एहसास हुआ कि मुझे उन्हें ये साबित करना है कि उन्हें मेरी जरूरत है. मैंने ऐसा कैसे किया? पॉजिटिव एनर्जी बनकर. सभी को उस पॉजिटिव एनर्जी को बनाए रखने की कोशिश करने की जरूरत है."


बॉबी देओल वर्क फ्रंट
इस बीच बॉबी देओल के वर्क फ्रंट की बात करें तो वे जल्द संदीप रेड्डी वंगा के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘एनिमल’ में दिखाई देंगे. इस फिल्म में रणबीर कपूर, रश्मिका मंदाना और अनिल कपूर ने भी अहम रोल प्ले किया है.


ये भी पढ़ें:-'अंकल थोड़ी तो मर्यादा रखो'...मौनी रॉय-सोनम बाजवा के साथ शर्टलेस होकर डांस करने पर ट्रोल हुए Akshay Kumar