Bobby Deol के बेटे भी अब फिल्मों में आजमाएंगे किस्मत, एक्टर ने किया कंफर्म, अपने बच्चों को लेकर चौंकाने वाला खुलासा भी किया
Bobby Deol: बॉबी देओल ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया है कि उनके बेटे भी जल्द एक्टिंग फील्ड में उतरेंगे. हालांकि एक्टर ने ये भी कहा कि फिलहाल उनके बेटे पढाई में बिजी हैं.
![Bobby Deol के बेटे भी अब फिल्मों में आजमाएंगे किस्मत, एक्टर ने किया कंफर्म, अपने बच्चों को लेकर चौंकाने वाला खुलासा भी किया Bobby Deol's son will also act in films the actor confirmed also revealed why they are not papped Bobby Deol के बेटे भी अब फिल्मों में आजमाएंगे किस्मत, एक्टर ने किया कंफर्म, अपने बच्चों को लेकर चौंकाने वाला खुलासा भी किया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/05/14/5f63df156f5e256f1d60d898d4acd5141684050339874209_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Bobby Deol On His Sons: बी टाउन के तमाम स्टार किड्स जहां आज मैगज़ीन कवर पर छाए रहते हैं और बिना डेब्यू किए ही हाई फाई ब्रांड्स का चेहरा बन जाते हैं तो वहीं देओल फैमिली ने इस बात का खास ख्याल रखा है कि उनके परिवार के बेटे इस मामले में पीछे ही रहें. एक इंटरव्यू के दौरान बॉबी देओल ने खुलासा किया है कि वह चाहते हैं कि उनके बेटे आर्यमन और धरम नॉर्मल लाइफ बिताएं.
बेटों के लिए नॉर्मल लाइफ चाहते हैं बॉबी देओल
हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक बॉबी देओल ने कहा, “वे सामान्य बच्चे हैं, मैं चाहता हूं कि वे नॉर्मल लाइफ जीएं. वे स्पेशल नहीं हैं. वे नॉर्मल हैं. वे मेरे बच्चे हो सकते हैं, लेकिन मैं नहीं चाहता कि वे ग्लैमर के साथ आगे बढ़ें क्योंकि ये आपको चीजों से दूर ले जा सकता है. यही वजह है कि हम ऐसे हैं. मुझे इसी तरह लाया गया था. (इसके अलावा) बॉयज शर्मीले हैं वे पैप्स द्वारा क्लिक नहीं कराना चाहते .“
बॉबी देओल के बेटे भी बनेंगे एक्टर
हालांकि ये पहली बार है जब बॉबी ने इस बात को कंफर्म किया है कि उनके बेटे भी एक्टिंग की फील्ड में उतरेंगे. बॉबी ने कहा, “वे एक्टर बनेंगे. वे पढ़ रहे हैं... मेरे बेटे न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन कर रहे हैं, मुझे उन पर बहुत गर्व है कि उन्होंने खुद को एजुकेटेड करने के लिए अपनी सारी कोशिशें लगा दी हैं. उन्होंने चीजों को आसानी से हासिल नहीं किया है. मैं एक्साइटेड हूं.”
बॉबी जल्द ‘एनिमल’ में आएंगे नजर
इस बीच, बॉबी एक एक्टर के रूप में खुद को 'चैलेंज देने की कोशिश' कर रहे हैं. फिर चाहे ओटीटी पर बोल्ड सीरीज करनी हो या साउथ में डेब्यू करना हो, बॉबी को अब किसी चीज का डर नहीं है. वह जल्द ही संदीप वांगा रेड्डी की एनिमल में नजर आएंगे.इसके लिए वह 'एक्साइटेड' हैं. उन्होंने कहा, “मैं रणबीर का बहुत बड़ा फैन हूं. वह एक कमाल के एक्टर हैं. उनके साथ काम करना अमेजिंग और मजेदार रहा.”
ये भी पढ़ें: -Sachin Khedekar Birthday: कभी बेबस बाप तो कभी बोस... सचिन ने सिनेमा में दिखाए इतने रंग, हर कोई रह गया दंग
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)