Yamla Pagla Deewana Phir Se Unknown Facts: बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र उम्र के इस पड़ाव पर हैं फिर भी वो फिल्मों में एक्टिव हैं. धर्मेंद्र ने करीब 13 साल पहले अपने दोनों बेटों सनी देओल और बॉबी देओल के साथ फिल्म बनाई जो सुपरहिट रही. इसके बाद साल 2013 में उसका दूसरा पार्ट लेकर आए और वो भी हिट हुआ. दो सफल फिल्मों के बाद उसका तीसरा पार्ट 'यमला पगला दीवाना फिर से' आई लेकिन ये फिल्म करिश्मा नहीं दिखा पाई.


फिल्म 'यमला पगला दीवाना फिर से' की रिलीज को 6 साल पूरे हो गए हैं लेकिन इस फिल्म को ओटीटी पर भी खास पसंद नहीं किया गया. इस फिल्म से जुड़े कुछ अनसुने किस्से हैं जिनके बारे में चलिए बताते हैं, साथ ही बताएंगे फिल्म ने कितनी कमाई की थी.




'यमला पगला दीवाना फिर से' की रिलीज को 6 साल पूरे


31 अगस्त 2018 को रिलीज हुई फिल्म यमला पगला दीवाना का निर्देशन नवनियत सिंह ने किया था. फिल्म का प्रोडक्शन धर्मेंद्र की कंपनी ने संभआला था. वहीं इसके डिस्ट्रीब्यूटर्स में कई बड़ी कंपनियां शामिल थीं. फिल्म में धर्मेंद्र, सनी देओल, बॉबी देओल, कृति खरबंदा और बिन्नू ढिल्लन नजर आए थे. फिल्म में सलमान खान का कैमियो भी था.


'यमला पगला दीवाना फिर से' का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन


धर्मेंद्र ने अपने दोनों बेटों सनी देओल और बॉबी देओल के साथ ये फिल्म बनाई लेकिन फ्लॉप रही. Sacnilk के अनुसार फिल्म यमला पगला दीवाना फिर से का बजट 30 करोड़ रुपये था जबकि बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने 17 करोड़ का वर्ल्डवाइड कलेक्शन किया था. फिल्म का वर्डिक्ट डिजास्टर बताया गया था.




'यमला पगला दीवाना फिर से' से जुड़े किस्से


फिल्म यमला पगला दीवाना फिर से अगर आपने कई बार देखी है तो उससे जुड़ी कुछ बातें शायद ही आपको पता होंगी. यहां जितने किस्से आपको बता रहे हैं ये सभी आईएमडीबी के अनुसार लिखे गए हैं.



1.'यमला पगला दीवाना फिर से' का फर्स्ट लुक धर्मेंद्र ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया था. इसी के साथ उनका सोशल मीडिया पर डेब्यू हुआ था.


2.'यमला पगला दीवाना फिर से' का पहला शेड्यूल शूट हुआ तो उसमें सनी देओल मिस थे. बाद में सनी देओल ने बताया कि वो अपने बेटे करण देओल की डेब्यू फिल्म पल पल दिल के पास डायरेक्ट कर रहे थे.


3.पंजाबी फिल्म डायरेक्टर नवनियत सिंह ने 'यमला पगला दीवाना फिर से' का निर्देशन किया था. इसी के साथ उनका हिंदी फिल्मों में डेब्यू हुआ था.


4.'यमला पगला दीवाना' के दोनों पार्ट हिट होने के बाद देओल फैमिली को तीसरे पार्ट से बहुत उम्मीद थी लेकिन वो पूरी नहीं हुई. फिर सनी देओल ने डिसाइड किया कि चौथा पार्ट अब नहीं बनेगा.


5.जिस दिन 'यमला पगला दीवाना फिर से' रिलीज हुई उसी दिन 'स्त्री' भी रिलीज हुई. राजकुमार राव की फिल्म के आगे सनी देओल की ये फिल्म धव्स्त हो गई.


यह भी पढ़ें: फिल्म जिसके सीक्वल पर आज हो रही पैसों की बारिश, 6 साल पहले आया था उसका पहला पार्ट, आपने देखी है?