देश भर के बॉडीबिल्डिंग प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले और मिस्टर इंडिया रह चुके मनोज पाटील (Manoj Patil) द्वारा मुम्बई में खुदकुशी की कोशिश का मामला सामने आया है. आत्महत्या की कोशिश से पहले मनोज पाटील ने सुसाइड लेटर लिखा और उसमें इंफ्लुएंसर साहिल खान (Sahil Khan) को जिम्मेदार बताया.
मनोज पाटील ने आरोप लगाया की फ़िल्म एक्टर और सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर साहिल खान ने उसे मानसिक रूप से प्रताड़ित किया और साइबर बुलिंग का शिकार बनाया.
मनोज पाटील ने ओशिवारा पुलिस के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी को संबोधित पत्र सुसाइड नोट में लिखा की, साहिल खान साइबर बुलिंग, मानसिक प्रताड़ना के लिए जिम्मेदार है. अपने सोशल मीडिया पेज पर ऑडियो रिकॉर्डिंग भी पोस्ट की और साहिल खान को जिम्मेदार बताया. मनोज पाटील के दोस्त और मनसे नेता सूरज सोनावणे ने बताया, ''मनोज 3 दिनों पहले मदद के लिए मनसे दफ्तर आया था. हमने मदद का भरोसा दिलाया. लेकिन बीती रात मनोज ने डिप्रेशन में आकर दवाइया खा ली जिसके बाद मनोज पाटील को जुहू कूपर अस्पताल ले जाया गया.''
मनोज पाटील की माँ और पिता मुम्बई के ओशिवारा पुलिस स्टेशन पहुचे और पुलिस के ताजा शिकायत दर्ज कराई. मनोज पाटील के पिता डोंडीबा पाटील और माँ शिरमा पाटील ने पूर्व फ़िल्म अभिनेता और मॉडल साहिल खान पर मानसिक प्रताड़ना का आरोप लगाया है.
मनोज के पिता का आरोप है कि साहिल उनके बेटे को धमकी देता था और मनोज की सोशल मीडिया पर बदनामी करता था. मनोज की माँ शिरमा का कहना है कि, मनोज सिर्फ भारत का नाम रोशन करना चाहता था. अमेरिका में बॉडीबिल्डिंग प्रतियोगिता के लिए महीनों से तैयारी कर रहा था पर साहिल खान ने बेटे मनोज को धमकाया था की वो प्रतियोगिता में भाग नही ले पाएगा.
बॉडीबिल्डिंग के क्षेत्र में नाम कमाने वाले और मिस्टर इंडिया रह चुके मनोज पाटील की तबियत स्थिर है. साहिल खान सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर है. सोशल मीडिया पर साहिल खान के लाखो फॉलोवर है. साहिल खान के इंस्टा पेज पर मनोज पाटील को फ्रॉड बताते हुए बाते लिखी गई हैं. एबीपी न्यूज ने साहिल खान का पक्ष जानना चाहा पर अभी तक साहिल खान की प्रतिक्रिया नहीं आई है.
यह भी पढ़ें
नवाज शरीफ के नाती जुनैद सफदर की शादी की तस्वीरें हुईं वायरल, पत्नी ने पहना था तीन करोड़ का लहंगा
मिलिए India के फेमस YouTubers से, लाखों में हैं इनके सब्सक्राइबर और करोड़ों में होती है कमाई