बॉलीवुड अदाकारा दिशा पाटनी इन दिनों अपनी 'मलंग' फिल्म की सफलता को सिलेब्रेट कर रही हैं. उनकी फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई की है. फिल्म की कलेक्शन पर 50 करोड़ के आंकड़े को भी पार कर गई है.


लेकिन अब दिशा फिल्म के चलते नहीं बल्कि अपनी एक वायरल वीडियो के चलते सुर्खियों में हैं. दिशा पाटनी रविवार की रात एक पार्टी में पहुंची थी. पार्टी से बाहर निकलने के बाद एक फोटोग्राफर ने उनसे फोटोशूट करने को कहा तो अचानक उनका बॉडीगार्ड भड़क गया और उनसे धक्का-मुक्की करने लगा. फोटोग्राफर वीरल भयानी ने दोनों के बीच बहस और तकरार का वीडियो शेयर किया है.


वीडियो में पाटनी को पार्टी से बाहर निकलते हुए देखा जा सकता है. पाटनी अपनी कार तक पहुंचने की कोशिश कर रही होती हैं. इसी बीच एक फोटोग्राफर उनसे फोटोशूट करने को कहता है.


आरोप है कि उनका बॉडीगार्ड दिशा पाटनी और फोटोग्राफर के बीच पहुंच जाता है और उससे ऐसा नहीं करने को कहता है. मगर फोटोग्राफर अपने पास दिशा का कोई फ्रेम नहीं होने से नाराज हो जाता है और बॉडीगार्ड से वाद-विवाद शुरू कर देता है. वीडियो में देखा जा सकता है वाद-विवाद से शुरू हुआ मामला हाथापाई तक पहुंच जाता है.


घटना के बाद पाटनी के मैनेजर ने दुख जताते हुए माफी मांगी. वीरल भयानी ने कैप्शन देते हुए कहा कि कोई ऐसा दिन नहीं गुजरता जब ऐसे हालात का सामना नहीं करना पड़ता है.





वर्क फ्रंट की बात करें तो दिशा पाटनी की अगली फिल्म सलमान खान के साथ 'राधे' है. 22 मई को रिलीज होने वाली फिल्म में जैकी श्रॉफ, रणदीप हुड्डा भी नजर आएंगे. फिल्म को डायरेक्ट किया है दक्षिण भारतीय सिनेमा का मशहूर डायरेक्टक प्रभु देवा ने.


विवादों में घिर सकती है करण जौहर की तख्त, हिंदू विरोधी ट्वीट को लेकर मचा बवाल


क्या आप उस शख्स को जानते हैं जिसने ट्रंप और मेलानिया को ताजमहल दिखाया