नई दिल्ली: 'कहो ना प्यार है' और 'गदर' जैसी सुपरहिट फिल्मों में नज़र आने वाली अभिनेत्री अमीशा पटेल इन दिनों भले ही पर्दे से दूर हैं लेकिन उन्हें सुर्खियों में रहना खूब आता है. अक्सर ही ये अभिनेत्री हॉट और बोल्ड तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट करती रहती हैं. इस तरह फैंस को भी वो अपडेट रखती हैं और चर्चा भी बटोर लेती हैं. इन दिनों भी अमीशा पटेल अपने एक फोटोशूट की वजह से चर्चा में हैं. इस फोटोशूट की तस्वीरें और वीडियो अमीशा ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट की है.
जो तस्वीर अमीशा ने पोस्ट की है उसमें ये एक्ट्रेस काफी बोल्ड पोज दे रही हैं. पैरों में हाई हील्स और ग्रीन बैकलेस ड्रेस में उनकी खूबसूरत ऐसी नज़र आ रही है कि कोई अपनी नज़रें ना उन पर से हटा पाए.
अमीशा का ये सेंसुअस पोज फैंस को काफी पसंद आ रहा है. इंस्टा पर ये तस्वीरें पोस्ट करते हुए अमीशा ने फोटोग्राफर को थैंक्यू भी बोला है.
ये फोटोशूट अमीशा ने किस तरह कराया है इसकी उन्होंने एक वीडियो भी पोस्ट की है. उसे देखकर आपको समझ आएगा कि आखिर फोटोशूट होता कैसे है.
एक वीडियो और पोस्ट की है जिसमें वो फोटो सेशल के बाद अपने शॉट्स चेक करती नज़र आ रही हैं.
अमीशा अक्सर ही अपने फोटोशूट के साथ ही BHS (Behind the Scene) वीडियो भी पोस्ट करती रहती हैं जिसे देखकर ये पता चलता है कि शूट के दौरान पर्दे के पीछे क्या कुछ होता है.
फिल्मों की बात करें तो ये अभिनेत्री कुछ समय पहले फिल्म 'भैय्याजी सुपरहिट' में नज़र आईं थीं. इस फिल्म में उनके साथ सनी देओल और प्रीति जिंटा मुख्य भूमिका में थे. ये फिल्म फ्लॉप हो गई थी.