90 का दशक बॉलीवुड में रोमंटिक फिल्मों की वापसी का दशक माना जाता है. 80 के दशक की मसाला एक्शन फिल्मों की जगह 90 के दशक की शुरुआत से ही रोमांटिक फिल्मों का बोलबाला रहा. इस दशक में पर्दे की कई सुपरहिट जोड़ियां फिल्मों में रोमांस करते-करते एक दूसरे को भी दिल दे बैठीं. हालांकि ज्यादातर जोड़ियों का प्यार अपनी मंजिल तक नहीं पहुंच सका.


अक्षय कुमार और शिल्पा शेट्टी
शादी से पहले अक्षय कुमार का नाम कई अभिनेत्रियों के साथ जुड़ा. इन्हीं में से एक शिल्पा शेट्टी भी थीं. दोनों का रोमांस फिल्म ‘मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी’ शूटिंग के दौरान परवान चढ़ा. हालांकि दोनों साथ ज्यादा लंबा नहीं रहा. आगे चलकर  अक्षय ने ट्विंकल खन्ना से और शिल्पा शेट्टी ने राज कुंद्रा से शादी कर ली.


सलमान खान और ऐश्वर्या राय
बॉलीवुड की यह ऐक ऐसी प्रेम कहानी है जो अपने अंजाम तक तो नहीं पहुंच पाई लेकिन जिसकी चर्चा कभी थमी नहीं. 1998 में फिल्म ‘हम दिल दे चुके सनम’ की शूटिंग के दौरान सलमान ने ऐश्वर्या को अपना दिल दे दिया. दोनों ने करीब दो साल तक डेटिंग की लेकिन दोनों का मिलना असल जिंदगी में संभव नहीं हो पाया. ऐश्वर्या ने अभिषेक बच्चन से शादी कर ली लेकिन सलमान अभी तक कुंआरे हैं.


अजय देवगन और करिश्मा कपूर
जिगर फिल्म की शूटिंग के दौरान अजय देवगन और करिश्मा कपूर एक दूसरे से प्यार कर बैठे लेकिन यह प्रेम कहानी भी अधूरी रह गई.


माधुरी दीक्षित और संजय दत्त
माधुरी दीक्षित और संजय दत्त का रोमांस शायद 90वें के दशक में बॉलीवुड की सबसे मशहूर प्रेम कहानी थी. इस प्रेम कहानी की शुरुआत फिल्म ‘थानेदार’ के सेट पर हुई. सबकुछ ठीक ही चल रहा था कि 1993 में संजय दत्त का नाम मुंबई बम धमाकों से जुड़े मामलों में आ गया. इसके साथ ही दोनों की प्रेम कहानी का भी अंत हो गया.


साजिद नाडियाडवाला और तब्बू
तब्बू और फिल्म प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला की प्रेम कहानी भी सुर्खियों का हिस्सा रही हैं.  इस रिश्ते में दरार तब आई जब तब्बू की जिंदगी में साउथ सुपरस्टार नागार्जुन आ गए.


यह भी पढ़ें:


Melvin Louis और Sarah Anjuli ने 'Aa Jaana' सॉन्ग पर किया धमाकेदार डांस, देखे वीडियो