Vidyut Jammwal Talks About Baby Planning: फिल्‍म इंडस्‍ट्री से इन दिनों लगातार गुड न्‍यूज की खबरें सामने आ रही हैं. कोई पैरेंट्स बन चुका तो कोई पैरेंट्स बनने जा रहा है. ‘खुदा हाफिज’ एक्‍टर विद्युत जामवाल (Vidyut Jammwa) भी हाल ही में एक इंटरव्‍यू में पैरेंटहुड पर बात करते नजर आए. वह और नंदिता महतानी (Nandita Mahtani) रिलेशनशिप में हैं और सगाई भी कर चुके हैं.


विद्युत ने बेबी प्‍लानिंग पर बात करते हुए कहा कि वह बच्‍चे के लिए हर संभव तरीकों को लेकर खुले हुए हैं. उन्‍होंने कहा कि वह गोद ले सकते हैं या फिर आईवीएफ या सरोगेसी का भी विकल्‍प अपना सकते हैं. वह सब कुछ करने के लिए तैयार हैं.


विद्युत ने जोर देते हुए कहा कि बच्‍चा तो बच्‍चा है और किसी को भी उनके बीच अंतर नहीं करना चाहिए. उन्‍होंने यह भी कहा कि अगर किसी की जिंदगी में बच्‍चे का आना तय है तो वह किसी भी तरह आएगा ही.




विद्युत (Vidyut Jammwal) के वर्कफ्रंट की बात करें तो उनकी कुछ समय पहले फिल्‍म ‘खुदा हाफिज 2’ रिलीज हुई थी. हालांकि ‘खुदा हाफिज’ की तरह इस फिल्‍म को लेकर दर्शकों में कुछ खास उत्‍सुकता देखने को नहीं मिली. फिल्‍म कब आई और गई, पता भी नहीं चला. विद्युत को उनकी जबदरस्‍त फिजिक और खतरनाक स्‍टंट्स के लिए जाना जाता है, मगर ‘खुदा हाफिज 2’ में वह अपना एक्‍शन अवतार वाला जादू चलाने में नाकाम रहे. विद्युत जामवाल ने बेहद कम समय में एक एक्शन हीरो के तौर पर बॉलीवुड में अपनी पहचान बना ली है. साउथ की फिल्मों में भी उनको काफी पसंद किया जाता है.


ये भी पढ़ें-


क्‍या Kapil Sharma की वजह से फ्लॉप हो रही हैं Akshay Kumar की फिल्‍में? एक्‍टर ने कहा- ये आदमी इतनी...


अचानक बॉलीवुड को अलविदा कह गई थीं 90 के दशक की एक्ट्रेस Shilpa Shirodkar, अब रहती हैं यहां!