मुंबई: जाने-माने अभिनेता अजय देवगन के चचेरे भाई अनिल देवगन का रविवार को मुंबई में अपने घर पर निधन हो गया. बताया जा रहा है कि 51 वर्षीय अनिल देवगन की मौत हार्ट अटैक के चलते हुई और सूत्र के मुताबिक वे कैंसर से भी पीड़ित थे.
उल्लेखनीय है कि अजय देवगन की ओर से आधिकारिक रूप से अनिल देवगन को हुई बीमारी का नाम और मौत की वजह का खुलासा नहीं किया गया है. एबीपी न्यूज़ ने जब अजय देवगन की टीम से संपर्क कर इस संबंध में और अधिक जानकारी मांगी, तो हमें बताया गया कि 'ब्रीफ इलनेस' यानी पिछले कुछ समय से बीमार होने के चलते अनिल देवगन ने अपने घर पर अंतिम सांस ली.
अनिल देवगन ने अजय देवगन को फिल्म 'राजू चाचा' और 'ब्लैकमेल' में निर्देशित किया था. इसके अलावा, अनिल देवगन ने 'हाल-ए-दिल' नामक फिल्म भी निर्देशित की थी. वे अजय देवगन अभिनीत और निर्देशित फिल्म 'सन ऑफ सरदार' के क्रिएटिव डायरेक्टर भी थे.
अजय देवगन ने अनिल देवगन की मौत पर शोक जताते हुए सोशल मीडिया पर श्रद्धांजलि व्यक्त करते हुए लिखा, "पिछली रात को मैंने अपने भाई अनिल देवगन को खो दिया. उनकी असमय मौत ने हमारे पूरे परिवार को शोकाकुल कर दिया है. ADFF और निजी तौर पर मुझे भी उनकी कमी बहुत खलेगी. उनकी आत्मा की शांति के लिए दुआ करें. महामारी के चलते हम निजी तौर पर प्रार्थना सभा का आयोजन नहीं करेंगे." अनिल देवगन अपने पीछे पत्नी और एक बेटा छोड़ गये हैं.
ये भी पढ़ें:
राहुल गांधी का पीएम मोदी पर हमला, कहा- एक तरफ 8 हजार करोड़ का विमान खरीदते हैं और दूसरी तरफ...
Mirzapur 2 Trailer: मुन्ना त्रिपाठी का यह नया नियम खेल को और खतरनाक बना देगा, नए किरदार भरेंगे जोश