मुंबई: बॉलीवुड़ अभिनेता अक्षय कुमार ने हाल ही में अपनी अपकमिंग फिल्म ‘जॉली एलएलबी-2’ की शूटिंग पूरी की है और अब अपनी पत्नी ट्विंकल के साथ हॉलिडे पर गए हैं. ट्विंकल ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर की है और बताया है कि वो दोनों केपटाउन में छुट्टियां मना रहे हैं.
इस समय ट्विंकल काफी खुश हैं लेकिन पिछले दिनों ट्विंकल को उस वक्त भारी आलोचना का सामना करना पड़ा था जब उन्होंने सलमान खान को लेकर मजाक किया था. ट्विटर पर सलमान के फैंस उन पर भड़क गए थे.