Alok Nath Controversy: हिंदी सिनेमा (Hindi Cinema) के आदर्श और संस्कारी बाबू जी के रूप में अपनी पहचान बनाने वाले आलोक नाथ ने अपनी मेहनत से फिल्म इंडस्ट्री में अपना मुकाम बनाया है. आलोक ने फिल्म गांधी (Gandhi) से फिल्म जगत में एंट्री ली थी. हालांकि मीटू कैंपेन के दौरान आलोक नाथ पर बड़े आरोप लगाए गए थे.
नीना गुप्ता से अफेयर
आलोक नाथ का अभिनेत्री नीना गुप्ता पर भी दिल आ चुका है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बात उन दिनों की है, जब दोनों कलाकार एक साथ टीवी धारावाहिक बुनियाद में काम कर रहे थे. सीरियल में आलोक नाथ उनके ससुर की भूमिका में थे. इसी के बाद दोनों में नजदीकियां बढ़ गईं. रिपोर्ट्स के अनुसार दोनों को अक्सर एक साथ देखा जाता था. खबर तो यहां तक उड़ गई थी कि दोनों ने सगाई भी कर ली है, लेकिन कुछ दिनों के बाद दोनों का रिश्ता खत्म हो गया था.
मीटू में आया था नाम
आदर्श पिता के रूप में पहचान बनाने वाले अभिनेता आलोक नाथ पर मीटू कैंपेन के समय एक प्रोड्यूसर ने बड़ा आरोप लगाया था. उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा था कि आलोक नाथ ने नशे की हालत में उनका रेप किया था. इसी के बाद दो अभिनेत्रियों ने भी उनपर छेड़छाड़ और जबरदस्ती करने के आरोप लगाये थे. इस बात को लेकर आलोक नाथ विवादों में आ गये थे. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सोशल मीडिया यूजर्स ने उनकी काफी खिल्ली उड़ाई थी.
एबीपी न्यूज़ से बात करते हुए आलोक नाथ ने उस वक्त इन आरोपों को नकार दिया था. उन्होंने कहा था, "उन्हीं (आरोप लगाने वाली महिला) से पूछिए आप, मुझसे क्यों पूछ रहे हैं? जो औरत ने कह दिया, वही ब्रह्म वाक्य है न? वही तो सत्य है! ऐसे में मेरा पक्ष जानकर क्या करोगे? आपको जो लिखना है, लिखिए. वैसे भी मैं जो कहूंगा, उसपर कौन यकीन करने वाला है? इस मामले में मैं जो कुछ भी कहूंगा, लोग सुनेंगे नहीं. मैं जो भी कुछ कहूंगा, उसके कोई मायने नहीं हैं. इससे कोई फायदा नहीं होगा. सब लोग उसपर पर ही यकीन करेंगे. उन्होंने जो कुछ कहा है, ये उनकी (ओछी) मानसिकता को दर्शाता है. मुझ पर इल्जाम तो लग गया है, मगर वक्त के साथ सबकुछ साफ हो जाएगा."
आलोक नाथ (Alok Nath) ने अपने फिल्मी करियर में एक से बढ़कर एक हिट फिल्में दी हैं. उनकी फिल्म हम आपके है कौन (Hum Aapke Hain Koun) 100 करोड़ कमाने वाली पहली फिल्म बनी थी. इसके साथ वो विवाह (Vivah), दिवाना (Deewana), मैंने प्यार किया (Maine Pyar Kiya) और हम साथ साथ हैं (Hum Saath - Saath Hain) जैसी फिल्मों में काम कर चुके हैं.