अमिताभ बच्चन को तेलुगू फिल्म 'रेथु' में काम करने का प्रस्ताव मिला
![अमिताभ बच्चन को तेलुगू फिल्म 'रेथु' में काम करने का प्रस्ताव मिला Bollywood Actor Amitabh Bachchan Offered Role In Telugu Film Rythu अमिताभ बच्चन को तेलुगू फिल्म 'रेथु' में काम करने का प्रस्ताव मिला](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2016/08/24175608/Amitabh-Bachchan1-580x395.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
चेन्नई: मेगास्टार अमिताभ बच्चन को फिल्मकार कृष्णा वामसिस की तेलुगू फिल्म 'रेथु' में काम करने का प्रस्ताव मिला है. इस फिल्म में किसानों की शिकायतों पर प्रकाश डाला गया है.
वामसी के एक करीबी सूत्र ने बताया, "वामसी और बालकृष्णन ने अमिताभ से 'सरकार-3' के सेट पर मुलाकात की." सूत्र ने बताया कि वामसी और बालकृष्णन ने 'सरकार-3' के सेट पर ही अमिताभ को फिल्म की कहानी बताई और साथ काम करने का विचार भी साझा किया.
वामसी और बालकृष्णन दोनों ही इस फिल्म में अमिताभ के साथ काम करने के इच्छुक हैं, फिर चाहे दोनों को छह महीने का इंतजार ही क्यों न करना पड़े.
सूत्र ने बताया कि अमिताभ ने इस प्रस्ताव के बारे में अभी कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है. सूत्र ने कहा कि वामसी और बालकृष्णन को अमिताभ की प्रतिक्रिया का इंतजार है. अमिताभ 2017 तक व्यस्त हैं.
अमिताभ ने 2014 में 'मनम' फिल्म से तेलुगू फिल्म जगत में कदम रखा था. इस फिल्म में उन्हें अतिथि भूमिका में देखा गया था.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)