बॉलीवुड एक्टर Milind Soman ने उड़ाया विकिपीडिया का मजाक, दो बर्थ डेट बताने पर लिखी ये बात
बॉलीवुड एक्टर और सुपर मॉडल मिलिंद सोमन अपनी फिटनेस और पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में बने रहते हैं. अब हाल ही में उन्होंने विकिपीडिया को जमकर लताड़ लगाई है.
एक्टर मिलिंद सोमन उम्र का आधा पड़ाव पार कर चुके है.लेकिन आज भी लड़कियों के बीच काफी फेमस है. फैन्स उनके लुक और फिटनेस के दीवाने है. सोशल मीडिया पर भी मिलिंद काफी एक्टिव है. लेकिन इस बार वो अपनी फिटनेस या पर्सनल लाइफ की वजह से नहीं बल्कि विकिपीडिया की वजह से चर्चा में बने हुए है. हाल ही में उन्होंने विकिपीडिया की क्लास लगाते हुए कुछ मजेदार ट्वीट्स किए है.
मिलिंद सोमन ने किए ये ट्वीट
दरअसल विकिपीडिया पेज पर मिलिंद सोमन के बारे में दी गई जानकारी में कुछ गलती है. इसमें मिलिंद के बर्थडे की दो डेट दी हुई है.जिनमें से एक पिछले साल यानि 2020 की बताई गई है. वहीं जब मिलिंद ने इस जानकारी को देखा तो उन्होंने इसकी एक फोटो ट्विटर पर शेयर करते हुए लिखा कि, क्या किसी ने विकिपीडिया हैक कर लिया है? इसके मुताबिक मैं पिछले साल दो अलग अलग तारीख पर पैदा हुआ. बता दें कि विकिपीडिया पर मिलिंद की दो बर्थ डेट है. जो 4 नंवबर 2020 और 28 जुलाई 2020 है. मिलिंद के इस कदम के बाद विकिपीडिया ने अपनी गलती सही कर दी है.
मिलिंद ने ली विकिपीडिया की क्लास
मिलिंद ने इसके बाद एक और ट्वीट किया और इसमें उन्होंने उन्होंने एक लाइन को सर्कल करते हुए जिसमें लिखा था कि, गोवा बीच पर न्यूड दौड़ने की वजह से मिलिंद के खिलाई आईपीसी की धारा 294 और आईटी एक्ट की धारा 67 के तहत केस दर्ज किया गया है. पर लिखा कि, बताया गया है कि न्यूड दौड़ने की वजह से मेरे खिलाफ केस दर्ज हुआ मेरा मतलब है कि मैं दौड़ा और वो तस्वीर मेरे इंस्टाग्राम पेज पर भी है, लेकिन केस दर्ज?
मिलिंद की पत्नी अंकिता ने किए कमेंट
वहीं मिलिंद की इन पोस्ट पर उनकी पत्नी अंकिता कोंवर ने भी कमेंट किया और लिखा कि, हाहा, जब न्यूज चैनल्स कुछ वेरिफाई नहीं करते तो विकी क्यों परवाह करे. विकी के हिसाब से तो मैं इस साल 20 की होउंगी. बता दें कि मिलिंद की इस पोस्ट पर उनके फैन्स भी जमकर कमेंट कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें-