Anupam Kher Education: महेश भट्ट (Mahesh Bhatt) के निर्देशन में बनी फिल्म सारांश (Saransh) से अपने अभिनय को साबित करने वाले अनुपम खेर आज फिल्म जगत के दिग्गज अभिनेता है. अनुपम खेर ने अपने करियर (Career) में एक से बढ़कर एक शानदार फिल्मों में काम किया है. उनकी गिनती फिल्मी दुनिया के काफी पढ़े लिखे कलाकारों (Educated Artist) में की जाती है. आइए जानते है कि अनुपम खेर ने कितनी और कहां से एजुकेशन हासिल कर रखी है.


अनुपम खेर की स्कूलिंग


जन्म के वक्त अनुपम खेर का परिवार शिमला में रहता था. इसी के चलते उनकी स्कूलिंग शिमला के लक्कर बाजार के डीएवी हाईयर सेकण्डरी स्कूल (DAV Higher Secondary School) से पूरी हुई. अनुपम का शुमार काफी बेहतर छात्रों में किया जाता था.


हायर एजुकेशन


अपनी स्कूलिंग पूरी करने के बाद अनुपम खेर हायर एजुकेशन के लिये शिमला के ही गवर्मेंट कॉलेज (Government College) गये. हालांकि वहां उनका दिल नहीं लगा और उन्होंने कॉलेज को बीच में ही छोड़ने का फैसला कर लिया. कॉलेज से ड्रापआउट होने के बाद उन्होंने चंडीगढ़ के एक थिएटर ग्रुप को ज्वाइन कर लिया.


थिएटर ग्रुप में अनुपम खेर खूब दिल लगाकर अभिनय किया करते थे. यहां वक्त देने के कुछ दिनों के बाद उन्होंने राष्ट्रीय नाट्य विद्दायल (National School Of Drama) में दाखिला ले लिया. इस संस्थान से अनुपम ने एक्टिंग की हर एक कला को सीखा. एनएसडी से सीखी हुई कला का परिचय अनुपम खेर ने फिल्म सारांश में दिया. महज 28 साल के होने के बवजूद उन्होंने एक वृद्ध के किरदार को बहुत ही बेहतरीन अंदाज में निभाया.


फिल्मी करियर


अनुपम खेर (Anupam Kher) ने अपने फिल्मी करियर में हर तरह के किरदार निभाएं है. अनुपम खेर को उनकी शानदार एक्टिंग के लिये कई बार फिल्मफेयर (Filmfare) पुरुस्कार से भी नवाजा जा चुका है. अनुपम खेर सारांश (Saaransh), राम लखन (Ram Lakhan), दिलवाले दुल्हिनयां ले जाएंगे (Dilwale Dulhania Le Jayenge), स्पेशल 26 (Special 26) और द कश्मीर फाइल्स (The Kashmir Files) जैसी तमाम फिल्मों में अपने अभिनय का कमाल दिखा चुके है.


Adipurush Teaser: सैफ अली खान को ‘रावण’ लुक में देख भड़के लोग, ‘खिलजी’ और ‘बाबर’ से हो रही तुलना


Kaun Banega Crorepati 14: डॉ विद्या गाडे 12 लाख 50 हजार के सवाल का जवाब देने में हुईं फेल, क्या आपको पता है सही जवाब?