Arbaaz Khan Son Arhaan Khan: बेटे अरहान के करियर पर बोले अरबाज, वो करण जौहर को असिस्ट कर चुके, अब करेंगे ये काम ?
Arbaaz Khan: एक्टर अरबाज खान के बेटे अरहान खान ने अमेरिका से फिल्म मेकिंग में अपनी पढ़ाई पूरी कर रहे है. अपने बेटे को लेकर अरबाज ने कहा कि, वो जो कर रहा है उससे बहुत कुछ सीख रहा है.
![Arbaaz Khan Son Arhaan Khan: बेटे अरहान के करियर पर बोले अरबाज, वो करण जौहर को असिस्ट कर चुके, अब करेंगे ये काम ? Bollywood Actor Arbaaz Khan said about son Arhaan khan he assisted Karan Johar Arbaaz Khan Son Arhaan Khan: बेटे अरहान के करियर पर बोले अरबाज, वो करण जौहर को असिस्ट कर चुके, अब करेंगे ये काम ?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/11/07/637bbfb8aee98b959ffaf3b004819d0c1667810899795276_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Arbaaz Khan Son Arhaan Khan: बॉलीवुड स्टार्स की अगली पीढ़ी यानि कि स्टार्स के बेटे और बेटियां भी इंडस्ट्री में पैर जमाने की कवायद शुरू कर चुके हैं. मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) और अरबाज खान (Arbaaz Khan) के बेटे अरहान खान (Arhaan Khan) भी अमेरिका से अपनी फिल्म मेकिंग की पढ़ाई पूरी कर रहे है. अरहान जल्द ही अपने पिता को एक फिल्म में असिस्ट करेंगे. इससे पहले वो करण जौहर के साथ भी एक प्रोजेक्ट में काम कर चुके हैं.
करण जौहर के साथ काम चुके है अरहान
दरअसल अरबाज खान जल्द ही इजरायली थ्रिलर सीरीज फौदा के इंडियन वर्जन तनाव में लीड रोल निभाते दिखाई देंगे. इसे लेकर एक इंटरव्यू के दौरान अरबाज ने अपनी लाइफ के कई पहलुओं पर भी बात की. इस दौरान उन्होंने अपने बेटे अरहान के करियर को लेकर भी खुलकर बातें की. इस दौरान उन्होंने बताया कि अरहान अमेरिका में पढ़ाई कर रहे हैं और जल्द ही एक प्रोजेक्ट में उन्हें असिस्ट करेंगे. इसके अलावा वो करण जौहर के साथ भी काम कर चुके हैं.
View this post on Instagram
अमेरिका में फिल्म मेकिंग की पढ़ाई कर रहे है अरहान
मालूम हो कि अरहान खान, मलाइका अरोड़ा और अरबाज खान के इकलौते बेटे हैं. 2017 में तलाक के बाद ये कपल अलग हो गया था. वहीं बेटे के बारे में बात करते हुए अरबाज खान ने कहा कि मेरा बेटा अमेरिका के लॉन्ग आइलैंड फिल्म स्कूल में पढ़ाई कर रहा है. वो अपने दूसरे साल की पढ़ाई पूरी कर रहा है. वो नए दोस्त बना रहा है, वो जो कर रहा है उसे प्यार करता है. वो बहुत कुछ सीख रहा है. मैं उसके लिए बेहद खुश हूं और प्राउड भी हूं.
यह भी पढ़ें- In Pics: शर्लिन चोपड़ा से पहले ये सितारे बने Rakhi Sawant के दुश्मन, एक से तो बिग बॉस में हो चुकी है हाथापाई
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)