आखिर Salman Khan ने क्यों 'दबंग' में अरबाज के शॉट्स को कर दिया था कैंसिल, भाई ने किया खुलासा
Salman Khan Trivia: 'दबंग' फिल्म में किए अपने शानदार काम से फैंस का दिल खुश करने वाले सलमान खान ने इस फिल्म के कुछ शॉट्स को कैंसिल कर दिया था.
![आखिर Salman Khan ने क्यों 'दबंग' में अरबाज के शॉट्स को कर दिया था कैंसिल, भाई ने किया खुलासा Bollywood Actor Arbaaz Khan Share a Untold Facts of Salman Khan Dabangg आखिर Salman Khan ने क्यों 'दबंग' में अरबाज के शॉट्स को कर दिया था कैंसिल, भाई ने किया खुलासा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/11/08/8091e9eee09c6c6dfe68115ac07b67f71667931538893462_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Salman Khan Cancel The Dabangg Shots: सलमान खान की 'दबंग (Dabangg)' को फैंस ने बहुत पसंद किया था. खासतौर से फिल्म के संवाद फैंस की जबानों पर रट गए थे. इसके साथ दबंग खान के शानदार अंदाज ने दर्शकों का दिल जीतने में कोई कसर नहीं रखी थी. इस फिल्म से जुड़े हुए किस्से आज भी बहुत मशहूर है. इसी में से अरबाज खान के द्वारा की गई पहले दिन की शूटिंग से जुड़ा हुआ एक किस्सा है, जिसे हाल ही में सलमान खान (Salman Khan) के भाई अरबाज खान (Arbaaz Khan) ने शेयर किया है. आइए जानते है उस फिल्मी फसाने के बारे में.
अरबाज ने शेयर किया किस्सा
अरबाज खान ने दबंग से रिलेटेड दिए एक इंटरव्यू में इस बात की जानकारी दी है कि जब उन्होंने दबंग मे काम करने को लेकर कहा तो सलमान खान ने फिल्म के सेट पर उनका टेस्ट लिया था. अरबाज ने पहले दिन करीब 40 शॉट दिए थे. अरबाज खान अपने काम से काफी खुश थे लेकिन अगले ही दिन सलमान खान ने उनके सभी शॉट्स को रिजेक्ट कर कैंसिल कर दिया था. इसी के चलते उनकी खुशी ज्यादा दिन तक नहीं चल सकी. इसके साथ अरबाज खान ने बताया कि उन्होंने दबंग से काफी कुछ सीखा था. अरबाज खान और सलमान खान ने दबंग से पहले एक साथ 'प्यार किया तो डरना क्या' और 'हेलो ब्रदर्स' जैसी फिल्मों में एक साथ काम कर चुके हैं.
इसके साथ सलमान खान (Salman Khan) इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान (Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan)' और 'टाइगर 3 (Tiger 3)' को लेकर बिजी चल रहे हैं. इसके अलावा शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की 'पठान (Pathaan)' में भी उनका कैमियो देखने को मिलेगा.
Ponniyin Selvan 1 के साथ बंपर कमाई करने वाली टॉलीवुड की इन फिल्मों को देख सकेंगे OTT पर
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)