Arjun Kapoor Share A Post For Janhvi Kapoor: अर्जुन कपूर की बहन और चर्चित अदाकारा जाह्नवी कपूर की फिल्म 'मिली (Mili)' दर्शकों के लिए फिल्मी पर्दे पर आज रिलीज हो गई है. इस फिल्म में जाह्नवी कपूर लीड रोल निभा रही हैं. इस खास मौके पर एक्टर अर्जुन कपूर ने अपनी बहन क लिए इंस्टाग्राम (Instagram) पर अपने साथ तस्वीर को शेयर किया. इसके साथ बहन जाह्नवी की तारीफ करते हुए उन्हें बधाई भी दी है.


इस पोस्ट को किया शेयर


बॉलीवुड एक्टर अर्जुन कपूर ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि 'एक एक्ट्रेस के तौर आपकी शुरुआत बहुत ही बेहतरीन है. आप जो कदम बढ़ा रहे वो सच में बहुत ही रोमांचक है. आपका मिली में काम रीढ़ को ठंडा करने वाला है और मेरी यही ख्वाहिश है कि आप बहुत अच्छा करें और तुम्हें बहुत सारा प्यार मिले, जिसकी तुम सही मायने में हकदार है.'






जाह्नवी कपूर का रिएक्शन


भाई अर्जुन कपूर की पोस्ट पर जाह्नवी कपूर ने उनका शुक्रिया अदा करते हुए कमेंट 'लव यू और साथ में लाल दिल का आइकन भी कमेंट में किया.' अर्जुन  कपूर के अलावा अक्षय मारवाह ने भी जाह्नवी कपूर के बारे में लिखा कि 'हाहा सो क्यूट.' इसके साथ बहन खुशी कपूर ने भी जहान्वी को बधाई देते हुए लिखा कि 'आज तो मिली डे है, तुम पर गर्व है और तुम्हारी बहुत याद आती है.' आपको बता दे जाह्नवी कपूर की छोटी बहन खुशी कपूर इन जोया अख्तर की फिल्म 'द अर्चीज' की शूटिंग में बिजी चल रही हैं. खुशी के साथ फिल्म में शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान भी जलवा दिखाती हुई नजर आने वाली हैं.


जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) की 'मिली' मलयालम फिल्म 'हेलन' का हिंदी रिमेक है. इस फिल्म के जरिए जाह्नवी कपूर ने पहली बार पिता बोनी कपूर (Boney Kapoor) के साथ स्पेस शेयर किया है.


Sonu Sood ने दिखाई इंसानियत, फैंस बोले 'कलयुग के भगवान हैं आप', जानें पूरा मामला