Govinda Birthday: लगातार 70 फिल्में साइन कर बैठे थे गोविंदा, एक हिट के बाद कुछ यूं पलटी थी एक्टर की जिंदगी...
Govinda Debut Film: 'लव 86' की कामयाबी ने गोविंदा की जिंदगी पूरी तरह से बदल दी थी. गोविंदा ने 4 साल में करीबन 40 फिल्में की थीं.
Govinda Signed 70 Films After his Hit Debut: बॉलीवुड एक्टर गोविंदा 21 दिसंबर को अपना 59वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं. आज हर तरफ सिर्फ और सिर्फ गोविंदा के ही चर्चे हैं. लंबे वक्त से दर्शकों को अपनी फिल्मों के जरिए हंसाने और गुदगुदाने वाले गोविंदा (Govinda) आज किसी परिचय के मोहताज नहीं है.
गोविंदा ने पर्दे पर निभाए हर एक किरदार को दर्शकों से जोड़े रखा है. गोविंदा जैसा स्टाइल आज भी हजारों लोग कॉपी तो करते हैं लेकिन उनके जैसा कोई अभी तक इस इंडस्ट्री में आया नहीं है. क्या आप जानते हैं फिल्म 'लव 86' (Love 86) से बॉलीवुड में डेब्यू करने के बाद गोविंदा की किस्मत रातों-रात पलट गई थी.
गोविंदा का 59 वां जन्मदिन
गोविंदा रातों-रात सुपरस्टार बन गए थे. गोविंदा के घर के आगे डायरेक्टर और प्रोड्यूसर्स की लंबी लाइन खड़ी रहती थी. बहुत कम लोग जानते हैं की अपनी पहली फिल्म से रातों-रात सुपरस्टार बनने के बाद गोविंदा ने करीबन 70 फिल्में एक साथ साइन कर ली थीं. गोविंदा ने अपने एक इंटरव्यू में इस बात से पर्दा उठाते हुए बताया था कि बेशक उन्होंने 70 फिल्में साइन कर ली थी लेकिन वह इन 70 फिल्मों को पूरा नहीं कर पाए थे. कुछ सालों तक गोविंदा का शेड्यूल इतना बिजी हो गया था कि वह दिन में एक साथ 5 फिल्मों की शूटिंग किया करते थे.
View this post on Instagram
हिट डेब्यू के बाद चमकी गोविंदा की किस्मत
गोविंदा की डेब्यू फिल्म के हिट होने के बाद उन्होंने 4 सालों में करीबन 40 फिल्में की थी. रातों रात मिली शोहरत में गोविंदा इतने बिजी होते चले गए थे कि उन्हें न दिन का होश रहता था ना रात का, वह हर वक्त एक से दूसरे सेट पर भागते रहते थे. गोविंदा की लाइफ का यह दौर जितना चकाचौंध से भरा था उतना ही मुश्किल भी था.
यह भी पढ़ें- Christmas 2022: Ram Charan से लेकर Allu Arjun तक साउथ के इन स्टार्स ने खेला सीक्रेट सेंटा गेम, यहां देखें इनसाइड फोटो