'फैन' को गोविंदा ने जड़ा था थप्पड़, अब सुप्रीम कोर्ट ने सुनाया यह फैसला!
एक शख्स को थप्पड़ मारने के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने बॉलीवुड अभिनेता गोविंदा को राहत दी है. इस घटना के लिए सुप्रीम कोर्ट में अभिनेता ने माफीनामा दाखिल किया, जिसे मंजूर करते हुए अदालत ने केस बंद कर करने का फैसला किया.
नई दिल्ली : एक शख्स को थप्पड़ मारने के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने बॉलीवुड अभिनेता गोविंदा को राहत दी है. इस घटना के लिए सुप्रीम कोर्ट में अभिनेता ने माफीनामा दाखिल किया, जिसे मंजूर करते हुए अदालत ने केस बंद कर करने का फैसला किया. खबरों के मुताबिक गोविंदा संतोष राय नाम के इस 'फैन' को 5 लाख रुपये का हर्जाना भी देंगे.
गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट ने 30 नवंबर 2015 को अभिनेता गोविंदा को संतोष राय नाम के शख्स से माफ़ी मांगने को कहा था. 2008 में एक फ़िल्म ‘मनी है तो हनी है’ की शूटिंग के दौरान गोविंदा ने संतोष को थप्पड़ मारा था, जिसके बाद संतोष ने गोविंदा के खिलाफ कोर्ट का रुख किया.
बता दें कि 30 नवंबर 2015 को सुप्रीम कोर्ट के जज तीरथ सिंह ठाकुर की अध्यक्षता वाली बेंच ने गोविंदी से कहा था, ‘‘आप बड़े हीरो हैं, बड़ा दिल भी दिखाइये.’’ कोर्ट ने एक मोबाइल फोन पर इस घटना की वीडियो क्लिप देखी और फिर सुझाव दिया था कि अभिनेता को शिकायतकर्ता संतोष से माफी मांग लेनी चाहिए.
अदालत ने कहा था कि गोविंदा को सार्वजनिक स्थान पर मारपीट नहीं करनी चाहिए और अभिनेता को ‘असली जिंदगी’ में वह सब करने की जरूरत नहीं है जो वह ‘रील की जिंदगी’ में करते हैं.
आपको यह भी बता दें कि 2013 में बॉम्बे हाई कोर्ट ने गोंविंदा के खिलाफ निचली अदालत में चल रही कार्रवाई को रद्द कर दिया था. इसी के खिलाफ संतोष ने सुप्रीम कोर्ट में अर्ज़ी दी थी.