फिल्म इंडस्ट्री के लिए बुधवार 29 अप्रैल का दिन एक सदमे की तरह आया. बॉलीवुड के सबसे चहेते और सबसे बेहतरीन एक्टरों में शामिल इरफान खान का लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया. इरफान 54 साल के थे. पहले से ही एक दुख से गुजर रहे परिवार को इरफान के निधन ने और झकझोर दिया. हाल ही में इरफान की मां का भी निधन हुआ था और परिवार अभी तक उस शोक में ही डूबा था.


इरफान की मां सईदा बेगम का बीते शनिवार 25 अप्रैल को ही निधन हुआ था और परिवार उसी दुख से उबरने की कोशिश कर रहा था. इरफान की मां 95 साल की थी और उन्होंने जयपुर में अंतिम सांस ली, जहां वह रहती थीं. हालांकि लॉकडाउन के कारण इरफान उनके अंतिम संस्कार के लिए नहीं पहुंच सके. रिपोर्ट्स के मुताबिक इरफान ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मां का अंतिम संस्कार किया.



एक दिन पहले ही ICU में भर्ती हुए थे इरफान


मंगलवार 28 अप्रैल को ही इरफान को सांस लेने में तकलीफ महसूस होने के बाद मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल ले जाया गया था जहां उन्हें ICU में भर्ती किया गया था.


इरफान पिछले करीब 2 साल से न्यूरोक्राइन ट्यूमर से जूझ रहे थे और उनका इलाज जारी था. इलाज के लिए वो विदेश भी गए थे. हाल ही में आई उनकी फिल्म अंग्रेजी मीडियम के ट्रेलर रिलीज से ठीक पहले इरफान ने अपना एक ऑडियो रिलीज किया था जिसमें उन्होंने कहा था कि उनके शरीर में कुछ गैरजरूरी मेहमान हैं, जिनसे ‘वार्तालाप’ जारी है.


उन्होंने कहा था कि इंसान को ऐसे हालात में पॉजिटिव रहना चाहिए. साथ ही उन्होंने कहा था कि ‘मेरा इंतजार करना’.


ये भी पढ़ें


नहीं रहे इरफान खान: बिग बी बोले- 'एक शानदार टैलेंट थे, खालीपन महसूस हो रहा है', जानें किसने क्या कहा है


54 की उम्र में इरफान खान का कैंसर से निधन, नेशनल अवॉर्ड से लेकर जीत चुके हैं फिल्मफेयर पुरस्कार