मुंबई: इन दिनों 1970 में रिलीज हुई राज कपूर की फिल्म 'जोकर' के मशहूर गाने 'दुनिया में जीना है तो काम कर प्यारे...' पर एक बॉलीवुड अभिनेता जावेद हैदर का सब्जी बेचने वाला वीडियो खूब वायरल हो रहा है. कहा जा रहा है कि लॉकडाउन के चलते एक्टिंग से जुड़ा कोई काम नहीं मिलने से परेशान जावेद हैदर सब्जियां बेचने लगे हैं.


एबीपी ने जब इस खबर की पुष्टि करने के लिए जावेद हैदर से संपर्क किया, तो उन्होंने आर्थिक तंगी के चलते सब्जी बेचने से इनकार करते हुए इस वीडियो की हकीकत बताई. उन्होंने कहा, "मैंने यह वीडियो अपनी पत्नी शमा के कहने पर बनाया था और खुद उन्होंने यह वीडियो भी शूट किया था. दरअसल लॉकडाउन के दौरान मैं भी काफी बोर हो रहा था और मैं भी चाह रहा था कि मुश्किल भरे इस दौरान में मैं कोई ऐसा वीडियो बनाउं, जिससे परेशानी से जूझ रहे लोगों को कुछ करने की प्रेरणा मिले. ऐसे में पत्नी के कहने पर मैंने मुंबई में अपने घर के पास बाजार में जाकर सब्जी बेचने वाला यह वीडियो बनाया था और उसे अपनी 12 साल‌ की बेटी के टिकटॉक हैंडल पर शेयर किया था."


जावेद हैदर ने कहा, "मैं एक कलाकर हूं और एक कलाकार होने के नाते मैं भी इन दिनों घर में बैठा हुआ था और मेरे पास करने को कोई खास काम था नहीं. लोगों की परेशानियों को देखते हुए मैंने कुछ नया कर लोगों को हिम्मत देने के बारे में सोचा. मेरा यह वीडियो उसी का नतीजा है. गौर करने वाली बात है इससे पहले भी मैंने सब्जी के ठेले पर खड़े होकर एक वीडियो बनाया था, जो लोकप्रिय हुआ था. उसी से प्रेरणा लेते हुए और मेरी पत्नी के कहने पर मैंने राज कपूर के गाने पर सब्जी के ठेले पर एक और वीडियो बनाया."



एक बाल कलाकार के तौर पर धर्मेंद्र, मिथुन चक्रवर्ती, रजनीकांत, सन्नी देओल जैसे दर्जनों सितारों के बचपन की भूमिका निभा चुके जावेद हैदर ने आगे कहा, "हाल ही में अभिनेत्री डॉली बिंद्रा ने मेरे वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर किया था और लिखा था कि लॉकडाउन के चलते काम नहीं होने की वजह से मैं सब्जी बेचने पर मजबूर हो गया हूं. ऐसे में मैंने अपने जवाब में लिखा था कि मैं एक्टर के तौर पर इस तरह से मजबूर नहीं हूं कि मेरी सब्जी बेचने की नौबत आई हो. मगर किसी ने मेरे लिखे कमेंट पर ध्यान नहीं दिया और देखते ही देखते मेरा यह वीडियो वायरल हो गया."


उल्लेखनीय है एक व्यस्क कलाकार के तौर पर जावेद हैदर ने 'गुलाम', राम जाने', 'चांदनी बार', राम जाने, 'चंद्रमुखी, 'अल्लाह के बंदे', 'हिस्स', 'फूंक', 'अनकही', 'दिल तो बच्चा है जी', 'जन्नत', 'गली गली में चोर है', 'लम्हा', 'वेलकम बैक', 'दबंग 3' जैसी दर्जनों फिल्मों में भी काम किया है.