Madgaon Express Trailer: कुणाल खेमू की मच अवेटेड फिल्म 'मडगांव एक्सप्रेस' का ट्रेलर आज रिलीज हो गया है. फिल्म के ट्रेलर लॉन्च के दौरान हुए इंवेट मे फिल्म की पूरी कॉस्ट मौजूद रही. इस फिल्म से बॉलीवुड एक्टर कुणाल खेमू बतौर निर्देशक डेब्यू करने जा रहे हैं. इस कॉमेडी फिल्म की में प्रतीक गांधी, अविनाश तिवारी और दिव्येंदु शर्मा लीड रोल में नजर आने वाले हैं. ये रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर के द्वारा एक्सेल एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनी है. बता दें ये फिल्म 22 मार्च को बड़े पर्दे पर रिलीज होने वाली है.




ट्रेलर में क्या है खास?
2 मिनट 38 सेकेंड के इस ट्रेलर को देखकर आपको कुणाल खेमू की 2013 में आई फिल्म 'गो गोवा गॉन' की याद आ जाएगी. ठीक इसी फिल्म की तरह 'मडगांव एक्सप्रेस' के ट्रेलर में तीन दोस्त गोवा जाने की प्लानिंग करते है. उनकी गोवा की इस प्लानिंग के बीच एक्शन, रोमांस और कॉमेडी सब कुछ काफी मजेदार अंदाज में होता है. इस फिल्म में भी आपको तीन दोस्त जंगल में इंग्लिश वाला सफर करते हुए नजर आएंगे.


दरअसल ये तीन बचपन के दोस्तों की कहानी है जो बचपन से ही गोवा जाने की प्लानिंग कर रहे होते हैं. लेकिन हर बार उनकी ये प्लानिंग फेल हो जाती है. जिसके बाद एक बार ये तीन दोस्त गाड़ी ड्राइव करते हुए गोवा निकल जाते हैं. गोवा मे पहुंच कर ये तीनों ड्रग्स स्कैंडल में फंस जाते हैं. जिसके बाद शुरू होता है इनका इंग्लिश वाला गोवा सफर. 


फिल्म में नोरा फतेही भी रोमांस के तड़के से ट्रेलर की ग्रिपिंग बनाए रखती हैं. कुणाल खेमू की ये फिल्म 22 मार्च को बड़े पर्दे पर रिलीज होने वाली है.


कब रिलीज होगी फिल्म?
फिल्म के इस ट्रेलर को ऑडियन्स का काफी अच्छा रिस्पांस मिला है. ट्रेलर में एक्टर्स की कॉमेडी देख व्यूवर्स का फिल्म को लेकर एक्साइटमेंट लेवल और बढ़ गया है. ट्रेलर रिलीज के कुछ ही घंटों में इसे लाखों बार देखा गया है. अब ये तो फिल्म के रिलीज होने के बाद ही पता चलेगा कि बड़े पर्दे पर फिल्म क्या धमल मचा पाती है. बता दे इससे पहले कुणाल खेमू 'कलयुग, गोलमाल, मलंग और ढोल जैसी कई फिल्मों में बतौर एक्टर काम कर चुके हैं. 


ये भी पढ़ें: कभी दूध और लिट्टी-चोखा बेचकर गुजारा करता था ये भोजुपरी सुपरस्टार, आज एक फिल्म के लिए वसूलता है मोटी रकम, जानें नेटवर्थ