मुंबई: हिंदी और दक्षिण भारतीय फिल्मों के जाने-माने अभिनेता मुरली शर्मा की मां पदमा शर्मा का नवी मुंबई में अपने‌ घर पर हार्ट अटैक से निधन हो गया. वो 76 साल की थीं.


मुरली शर्मा ने एबीपी न्यूज़ से मां की मौत की पुष्टि करते हुए कहा, "मां बिल्कुल स्वस्थ थीं और उन्हें मामूली ब्लड प्रेशर के अलावा किसी भी तरह की कोई समस्या नहीं थी. रात 8 बजे के करीब उन्हें हार्ट अटैक आया और वो एक दम से चल बसीं."


मुरली शर्मा ने बताया कि वे मुंबई के अंधेरी इलाके में रहते हैं और मां मुंबई से सटे नवी मुंबई में उनके बड़े भाई और भाभी के साथ रहती थीं. मुरली शर्मा ने बताया, "लॉकडाउन के चलते मैं अपनी मां से तकरीबन ढाई महीने‌ से नहीं मिल पाया. लॉकडाउन में ढील दिये जाने से मेरी मां बहुत खुश थीं और हम अगले 2-3 दिनों में मिलने वाले थे. मगर रविवार का दिन मेरी जिंदगी के 50 साल में ऐसा पहला दिन साबित हुआ, जब मैंने मां से बात न की हो. मैं अक्सर मां को शाम को 6.30 बजे फोन करता हूं, लेकिन कल थोड़ी देर हो गयी और मुझे मां के गुजर जाने की खबर मिली.


उल्लेखनीय है कि 'मैं हूं न', 'गोलमाल', 'सिंघम', स्ट्रीट डांसर 3D'जैसी कई हिंदी और दक्षिण भारतीय फिल्मों में काम कर‌ चुके मुरली शर्मा के पिता बृजमोहन शर्मा का पिछले साल ही निधन हुआ था.