AMU से ग्रेजुएशन, NSD से सीखी एक्टिंग की कला, जानें कितने पढ़े लिखे हैं नसीरुद्दीन शाह
Naseeruddin Shah Education: पार और स्पर्श जैसी फिल्मों में अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाने वाले अभिनेता नसीरुद्दीन शाह का नाम फिल्मी दुनिया के बहुत ही दिग्गज कलाकारों की लिस्ट में शामिल है.
![AMU से ग्रेजुएशन, NSD से सीखी एक्टिंग की कला, जानें कितने पढ़े लिखे हैं नसीरुद्दीन शाह Bollywood Actor Naseeruddin Shah Education AMU NSD biography AMU से ग्रेजुएशन, NSD से सीखी एक्टिंग की कला, जानें कितने पढ़े लिखे हैं नसीरुद्दीन शाह](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/09/25/3b4f7326bdfa5da1e338b2666713d6251664091256878398_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Naseeruddin Shah Education: नसीरुद्दीन शाह फिल्म जगत (Film Industry) के बहुत महान अभिनेता (Great Actor) माने जाते हैं. लोग उनकी शानदार एक्टिंग (Acting) के दीवाने हैं. नसीरुद्दीन शाह ने अपने दमदार अभिनय का परचम देश से लेकर विदेशों तक में लहराया है. नसीरुद्दीन शाह ने अपने करियर में हर तरह के किरदार निभाए. न
सीरुद्दीन शाह किरदार को जीने की कला से बहुत अच्छी तरह से वाकिफ हैं. उन्होंने जो किरदार किया उसे अमर कर दिया. अभिनय का ये दिग्गज पढ़ाई लिखाई के मामले में भी किसी से कम नहीं है. आइए जानते हैं नसीरुद्दीन शाह की एजुकेशन के बारे में.
नसीरुद्दीन शाह की स्कूलिंग
नसीरुद्दीन शाह के परिवार ने उनका एडमिशन सबसे पहले अजमेर के सेंट St. Anselm's स्कूल में करवाया. वहां कुछ वक्त पढ़ने के बाद उनका दाखिला नैनीताल के मशहूर सेंट जोजफ कॉलेज (St Joseph's College) में करा दिया गया. नसीरुद्दीन शाह पढ़ाई में काफी बेहतर छात्र हुआ करते थे. इसके साथ नसीरुद्दीन शाह ने अलीगढ़ के मिन्टो सर्किल से भी पढ़ाई की है.
हायर एजुकेशन
अपनी स्कूलिंग पूरी करने के बाद नसीर ने हायर एजुकेशन के लिए अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी को चुना. इस यूनिवर्सिटी से उन्होंने आर्ट्स में ग्रेजुएशन पूरा किया. ग्रेजुएशन पूरा करने के बाद नसीर को इस बात का एहसास हो गया था कि उन्हें अभिनय के क्षेत्र में अपना करियर बनाना है. एक्टिंग की बारीकियां सीखने के लिये उन्होंने नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा में एडमिशन लिया. वहां से उन्होंने अभिनय की तमाम कलाओं का ज्ञान हासिल किया. इसके बाद नसीरुद्दीन शाह अपनी मंजिल की तलाश में मुम्बई आ गए.
अवॉर्ड्स
नसीरुद्दीन शाह को उनके शानदार एक्टिंग के लिये फिल्म स्पर्श (Sparsh), पार (Paar) और इकबाल (Iqbal) के लिये राष्ट्रीय फिल्म पुरुस्कार (National Film Award) जीत चुके है. इसके साथ फिल्म मासूम (Masoom), चक्र (Chakra) और आक्रोश (Aakrosh) के लिये उन्हें फिल्मफेयर के बेस्ट एक्टर के अवार्ड से भी सम्मानित किया जा चुका है. इसके साथ उन्हें साल 2000 में संगीत नाटक अकादमी के अवार्ड से भी सम्मानिता किया जा चुका है. इसके अलावा उन्हें भारत सरकार (Indian Government) ने पदम श्री (Padma Shri) और पदम भूषण (Padma Bhushan) के अवार्ड से भी नवाजा है. वो आज भी फिल्मों में सक्रिय है. आजकल वो अपने आने वाली फिल्मों की शूटिंग में बिजी चल रहे है.
Raju Srivastav: राजू श्रीवास्तव की बेटी अंतरा ने बयां किया दर्द, कहा- पापा हॉस्पिटल में कुछ भी नहीं बोले
Nick Jonas को सभी के सामने Priyanka Chopra ने स्टेज पर किया किस, वीडियो इंंटरनेट पर वायरल
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)