नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने खुद कराया अपना 'DNA टेस्ट', जानिए क्या नतीजे आए
नई दिल्ली: बॉलिवुड के मशहूर अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी का एक वीडियो मैसेज इन दिनों काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वो तख्ती लिए खड़े हैं. नवाज बिना कुछ बोले इस वीडियो के जरिए लोगों को धर्म का पाठ पढ़ा रहे हैं. इस वीडियो में नवाज ने बताया कि पिछले दिनों उन्होंने अपना डीएनए टेस्ट करवाया था जिसके रिपोर्ट में पता चला कि वह कई धर्मों से मिलकर बने हैं लेकिन वह 100 फीसदी कलाकार हैं.
खास बात ये है कि नवाज का ये वीडियो ऐसे समय पर आया, जब वो इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'मंटो' की शूटिंग में जुटे हैं.
'100 फीसदी एक कलाकार की है मेरी आत्मा'
नवाजुद्दीन सिद्दिकी ने ये वीडियो सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक पर शेयर किया. तकरीबन एक मिनट के वीडियो में नवाज ने प्लेकार्ड्स के जरिए लोगों को एक संदेश दिया है. इन प्लेकार्ड्स पर लिखा है, 'मैंने अपना डीएनए टेस्ट कराया है. उसमें निकला है कि मैं 16.6 फीसदी हिंदू, 16.6 फीसदी मुस्लिम, 16.6 फीसदी सिख, 16.6 फीसदी इसाई, 16.6 फीसदी बौद्ध हूं और 16.6 फीसदी विश्व के दूसरे धर्मों का अनुयायी हूं लेकिन मेरी आत्मा 100 फीसदी एक कलाकार की है.'
‘आखिर कब भारत से ये जबरन धार्मिक भावना थोपना खत्म होगा?’
नवाजुद्दीन का ये वीडियो मैसेज बॉलीवुड के मशहूर सिंगर सोनू निगम के अज़ान विवाद के एक सप्ताह बाद आया है. बीते दिनों सोनू निगम ने ट्वीट किया था, ‘मैं मुस्लिम नहीं हूं लेकिन रोज सुबह मुझे अजान की आवाज से उठना पड़ता है.’ उन्होंने आगे लिखा था, ‘आखिर कब भारत से ये जबरन धार्मिक भावना थोपना खत्म होगा? वैसे जब मोहम्मद ने इस्लाम बनाया था तब बिजली नहीं थी.’
सोनू निगम ने ये भी कहा, ‘मुझे नहीं लगता कि कोई मंदिर या गुरुद्वारा बिजली का इस्तेमाल उन लोगों को जगाने के लिए करते हैं जो उस धर्म का पालन नहीं करते. तो फिर ऐसा क्यों? गुंडागर्दी है बस.’
बॉलीवुड के मंझे हुए कलाकारों में से एक हैं नवाजुद्दीन सिद्दीकी
आपको बता दें कि नवाजुद्दीन सिद्दीकी बॉलीवुड के मंझे हुए कलाकारों में से एक हैं. नवाज 'गैंग्स ऑफ वासेपुर', 'बजरंगी भाईजान', 'मांझी: द माउंटेन मैन', कहानी और तलाश जैसी फिल्मों में अपनी एक्टिंग का लोहा मनवा चुके हैं. फिलहाल नवाजुद्दीन डायरेक्टर नंदिता दास की फिल्म मंटो' की शूटिंग में व्यस्त हैं.
यहां देखें नवाजुद्दीन सिद्दीकी का 'DNA टेस्ट'