Om Puri Trivia: फिल्मी इंडस्ट्री (Film Industry) में जिन सितारों को बेहद शानदार अभिनेता (Actor) माना जाता है उन अभिनेताओं में एक नाम दिग्गज कलाकार ओम पुरी का भी है. ओमपुरी ने जहां एक तरफ कला सिनेमा (Art Cinema) में एक से बढ़कर एक शानदार फिल्में की तो वहीं दूसरी तरफ उन्होंने व्यवसायिक फिल्मों में भी अपने अभिनय का कमाल दिखाया. ओम पुरी के एक्टर बनने की कहानी किसी फिल्म से कम नहीं है. आइए जानते हैं बॉलीवुड (Bollywood) को ये बेहतरीन कलाकार कैसे मिला.


फिल्मों के प्रति लगाव


ओम पुरी को शुरू से ही अभिनय का शौक था. अपने कॉलेज के दिनों से वो थिएटर किया करते थे. इसी बीच उनकी असिस्टेंट लाइब्रेरियन की नौकरी लग गई. तब वो दिन में काम करते थे और शाम में कॉलेज जाते थे. इन सबके बीच वो बहुत मुश्किल से थिएटर के लिये वक्त निकाल पाते थे. इस नौकरी से उन्हें 125 रुपये मासिक सैलेरी मिला करती थी.


हरपाल टिवाना ऑफर


एक बार ओम पुरी ने अपने कॉलेज के एक प्ले में भाग लिया. वहां पंजाब के मशहूर थिएटर एक्टर हरपाल टिवाना भी मौजूद थे. हरपाल टिवाना ओम पुरी के अभिनय के कायल हो गये. उसके बाद उन्होंने ओम पुरी से अपना थिएटर ग्रुप ज्वाइन करने को कहा, लेकिन ओम पुरी ने अपनी नौकरी हवाला देते हुए इनकार कर दिया. इसके बाद हरपाल ने उन्हें 150 रुपये देने का वादा किया, तब ओम पुरी नौकरी छोड़कर फुल टाइम एक्टिंग में उतर गए. इसके बाद ओम पुरी ने फिर कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा.


फिल्मी करियर


ओम पुरी (Om Puri) ने अपने करियर में अर्धसत्य (Ardh Satya), मालामाल वीकली (Malamaal Weekly), घायल (Ghayal), मिर्च मसाला (Mirch Masala), आरोहण (Arohan), सद्गति (Sadgati) और डॉन (Don) जैसी बहुत सी शानदार फिल्मों में काम करके अपने फैंस का मनोरंजन किया. आज ये दिग्गज अभिनेता इस दुनिया में नहीं है, लेकिन अपने बेहतरीन अभिनय की बदौलत हमेशा जिंदा रहेगा.


Thank God Controversy: अजय देवगन और सिद्धार्थ मल्होत्रा के खिलाफ कोर्ट पहुंचा शख्स, धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप


GodFather Song Promo: 'गॉडफादर' के फर्स्‍ट सॉन्‍ग का प्रोमो रिलीज, चिरंजीवी और सलमान का स्‍वैग देख क्रेजी हुए फैंस