मुंबई: बॉलीवुड एक्टर प्रकाश राज ने बीजेपी सांसद को लीगल नोटिस भिजवाया है. कुछ ही देर पहले न्यूज एजेंसी एएनआई ने सोशल मीडिया पर ट्वीट के जरिए इस बात की जानकारी दी है. प्रकाश राज ने एजेसीं से बताया है कि उन्होंने मैसूर के बीजेपी सांसद प्रताप सिन्हा के खिलाफ लीगल नेटिस भिजवाया है.


नेटिस में प्रकाश ने कहा, ''इस देश का नागरिक होने के नाते जिस तरह से उन्होंने मुझे ट्रोल किया उससे मेरी निजी जिंदगी पर काफी प्रभाव पड़ा है. प्रकाश राज का कहना है कि उन्होंने इस लीगल नोटिस के जरिए सांसद से जवाब मांगा है और कहा है कि अगर वो इसका जवाब नहीं देते हैं तो प्रकाश उनके खिलाफ क्रिमिलनल एक्शन भी लेंगे.''


हाल ही में प्रकाश राज ने नोटबंदी को लेकर मोदी सरकार पर निशाना साधा था. इसके साथ ही उन्होंने कुछ समय पहले बैंगलुरु में पत्रकार गौरी लंकेश की हत्या पर नरेंद्र मोदी के द्वारा कोई ट्वीट न करने पर भी सोशल मीडिया पर पीएम मोदी पर हमला बोला था. उनका कहना था कि पीएम मोदी को इस मामले पर कोई टिप्पणी करनी चाहिए थी.


इसी पर सांसद सिम्हा ने कहा था कि पीएम मोदी प्रकाश राज से बड़े नेता हैं. इसके साथ ही उन्होंने क


हा था कि प्रकाश राज तब कहां थे जब हिन्दू संगठनों से जुड़े 12 लोगों की हत्या कर दी गई थी और क्या उन्होंने कावेरी विवाद पर एक भी शब्द कहा है। जिसे ट्रोलिंग मानते हुए अब प्रकाश राज ने सांसद को लीगल नोटिस भिजवाया है.


फिल्मों की बात करें तो प्रकाश अपने निगेटिव रोल के लिए जाने जाते हैं. सलमान खान की फिल्म 'वान्टेड' में प्रकाश ने विलेन का रोल जबरदस्त निभाया था.