बॉलीवुड एक्टर रंजीत चौधरी का बुधवार को निधन हो गया. बीते जमाने के जानेमाने एक्टर रंजीत चौधरी जो कि रेखा और राकेश रोशन जैसे कई नाम सितारों के साथ काम कर चुके हैं. रंजीत चौधरी ने बुधवार को 65 साल की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह दिया. रिपोर्ट्स की मानें तो रंजीत कई महीनों से बीमार थे और उनका इलाज चल रहा था.


रंजीत चौधरी का पूरा परिवार थिएटर से जुड़ा हुआ था. उनके पिता भी एक जाने-माने थिएटर एक्टर थे वहीं उनकी बहन भी थिएटर आर्टिस्ट हैं. रंजीत की बहन ने ही उनकी मौत की खबर शेयर की है. उनकी मौत की जानकारी इस इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए सामने आई है.


पोस्ट में बताया गया है कि एक्टर रंजीत चौधरी ने 15 अप्रैल को इस दुनिया को अलविदा कह दिया. पोस्ट के मुताबिक रंजीत का अंतिम संस्कार आज होगा. इतना ही नहीं इस पोस्ट में ये भी कहा गया है कि लॉकडाउन खत्म होने के बाद 5 मई को एक शोक सभा का आयोजन भी किया जाएगा.






बॉलीवुड एक्टर राहुल खन्ना ने भी रंजीत के निधन पर शोक व्यक्त किया है. उन्होंने लिखा, ''रंजीत चौधरी जी के निधन की जानकारी मिली. वह भारतीय डायस्पोरा सिनेमा और अपने शिल्प के माहिर थे. वो बहुत ही मजाकिया अंदाज के लोगों में शामिल थे और उन्हें जानना मेरे लिए सौभाग्य की बात थी. वो सच में ओरिजनल थे.''






वहीं काम की बात करें तो उन्हें ज्यादा प्रसिद्धि राकेश रोशन की फिल्म खूबसूरत से मिली थी. इस फिल्म में वो रेखा के साथ नजर आए थे. इसके अलावा वो खट्ठा मीठा और बातों बातों जैसी फिल्मों में नजर आए थे. रंजीत एक अच्छे एक्टर तो थे ही साथ ही वो एक बेहतरीन लेखक भी थे.