Ranveer Singh Quitting YRF Talent: अभी कुछ दिन पहले अपनी न्यूड फोटो से सुर्खियां लूट लेने वाले रणवीर सिंह आए दिन फिल्मी इंडस्ट्री (Film Industry) में छाए रहते हैं. इन दिनों रणवीर सिंह यशराज फिल्म्स टैलेंट (YRF Talent) से किनारा करने को लेकर लाइमलाइट में आ गए हैं आइए जानते हैं कि यशराज फिल्म्स टैलेंट को छोड़ने के बाद रणवीर सिंह ने कहां पर एंट्री ले ली है.


क्वान में हुए शामिल


रणवीर सिंह ने यशराज फिल्म्स टैलेंट को छोड़ने के बाद क्वान (Kwan) में शामिल हो गए हैं. क्वान के प्रमुख विजय सुब्रमण्यम हैं. क्वान में एंट्री लेने के चलते ही रणवीर सिंह ने यशराज फिल्म्स टैलेंट को छोड़ दिया है. ई-टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार अभी तक रणवीर सिंह ने यशराज फिल्म्स टैलेंट को छोड़ने का कोई कारण नहीं बताया है. हालांकि फिल्मी गलियारों में ये खबर बहुत चर्चा का विषय बनी हुई.


बारह साल का था साथ


आपको बता दें कि रणवीर सिंह के बॉलीवुड के कदम रखने के बाद से ही वो आदित्य चोपड़ा के बहुत करीबी हो गए थे. यशराज फिल्म्स टैलेंट और रणवीर सिंह का पूरा बारह सालों का साथ है. हालांकि अब दोनों की राहे अलग हो चुकी हैं. मनोरंजन गलियारों में इस बात की चर्चा है कि रणवीर के लिए यशराज फिल्म्स टैलेंट को छोड़ना आसान नहीं रहा होगा. वो उनकी लाइफ के काफी कठिन फैसलों में से एक होगा.


रणवीर को मिले बड़े प्रोजेक्ट्स


ई-टाइम्स की रिपोर्ट में इस बात का भी जिक्र किया गया कि रणवीर सिंह (Ranveer Singh) के क्वान (Kwan) में शामिल होने पर उन्हें बड़े प्रोजेक्ट्स मिल गए हैं, तो रिपोर्ट में इस बात का ये जवाब दिया गया कि अभी तो बस दो ही चार दिन हुए हैं कोई जादू थोड़ी है. इन दिनों रणवीर सिंह अपने आने वाले प्रोजेक्ट्स को लेकर काफी बिजी चल रहे हैं.


Alia Bhatt के मां बनने के सवाल पर सारा अली खान ने किया ऐसा रिएक्ट, सिर्फ एक शब्द बोल बढ़ गईं आगे