(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
योग दिवस: राहुल गांधी के ट्वीट पर भड़के रणवीर शौरी, कहा- जब आपका परिवार राजनीति छोड़ेगा, तब बनेगा न्यू इंडिया
21 जून का दिन दुनियाभर में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के तौर पर मनाया जाता है. इसी दिन कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष राहुल गांधी ने आर्मी के कुत्तों की योग करने वाली तस्वीर शेयर की, जिसके बाद उनकी आलोचना हो रही है.
नई दिल्ली: बीते रोज़ दुनियाभर में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया. इसी बीच कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के एक ट्वीट से बवाल मच गया. राहुल ने अपने ट्विटर अकाउंट पर दो तस्वीरें शेयर की, जिसमें सेना के लोग '2 आर्मी डॉग यूनिट' के कुछ कुत्तों के साथ योग करते दिखाई दिए. राहुल ने इन तस्वीरों को शेयर करते हुए लिखा, "नया भारत." राहुल के इस ट्वीट के बाद सोशल मीडिया पर उनकी खूब आलोचना हो रही है.
इस ट्वीट को लेकर राहुल गांधी की आलोचना करने वालों में विपक्षी नेताओं के अलावा बॉलीवुड अभिनेता रणवीर शौरी भी हैं. रणवीर ने पहले तो राहुल के ट्वीट को रीट्वीट करते हुए सवाल किया "इतनी नफरत?"
Hate much? https://t.co/Lngh7ptV4U
— रanviर_ डhoरeय_ (@RanvirShorey) June 21, 2019
रणवीर उनकी आलोचना करते हुए यहीं नहीं रुके बल्कि उन्होंने एक और ट्वीट किया. इस बार उन्होंने लिखा, "नया भारत दरअसल तब महसूस होगा जब आप और आपका परिवार राजनीति छोड़ देगा."
‘New India’ will actually be realised when you and your family quit politics.
— रanviर_ डhoरeय_ (@RanvirShorey) June 21, 2019
आपको बता दें कि बीते रोज़ रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी राहुल गांधी की उनके ट्वीट के लिए आलोचना की थी. उन्होंने लिखा, "राहुल गांधी जी पूरे सम्मान के साथ कह रहा हूं कि ये इंडियन आर्मी के प्राउड मेंबर हैं और ये हमारे देश की सुरक्षा में अपना योगदान देते हैं. जब कोई बार-बार हमारी सेना का अपमान करता है तो यही प्रार्थना की जा सकती है कि हे भगवान सद्बुद्धि दे!"
With due respect to you, @RahulGandhi Ji, these are proud members of the Indian Army and they contribute to the safety of our nation.
जब कोई बार-बार हमारी सेना का अपमान करता है तो यही प्रार्थना की जा सकती है कि हे भगवान सद्बुद्धि दे! https://t.co/lHQssicPng — Rajnath Singh (@rajnathsingh) June 21, 2019