नई दिल्ली: बीते रोज़ दुनियाभर में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया. इसी बीच कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के एक ट्वीट से बवाल मच गया. राहुल ने अपने ट्विटर अकाउंट पर दो तस्वीरें शेयर की, जिसमें सेना के लोग '2 आर्मी डॉग यूनिट' के कुछ कुत्तों के साथ योग करते दिखाई दिए. राहुल ने इन तस्वीरों को शेयर करते हुए लिखा, "नया भारत." राहुल के इस ट्वीट के बाद सोशल मीडिया पर उनकी खूब आलोचना हो रही है.
इस ट्वीट को लेकर राहुल गांधी की आलोचना करने वालों में विपक्षी नेताओं के अलावा बॉलीवुड अभिनेता रणवीर शौरी भी हैं. रणवीर ने पहले तो राहुल के ट्वीट को रीट्वीट करते हुए सवाल किया "इतनी नफरत?"
रणवीर उनकी आलोचना करते हुए यहीं नहीं रुके बल्कि उन्होंने एक और ट्वीट किया. इस बार उन्होंने लिखा, "नया भारत दरअसल तब महसूस होगा जब आप और आपका परिवार राजनीति छोड़ देगा."
आपको बता दें कि बीते रोज़ रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी राहुल गांधी की उनके ट्वीट के लिए आलोचना की थी. उन्होंने लिखा, "राहुल गांधी जी पूरे सम्मान के साथ कह रहा हूं कि ये इंडियन आर्मी के प्राउड मेंबर हैं और ये हमारे देश की सुरक्षा में अपना योगदान देते हैं. जब कोई बार-बार हमारी सेना का अपमान करता है तो यही प्रार्थना की जा सकती है कि हे भगवान सद्बुद्धि दे!"