अप्रैल का ये आखिरी हफ्ता भारतीय सिने जगत के लिए बहुत मुश्किल साबित हुआ है. फिल्म इंडस्ट्री ने दो ही दिन में अपने दो महान कलाकारों को खो दिया है. आज करीब सुबह 8 बजकर 45 मिनट पर ऋषि कपूर ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया. ऋषि कपूर कैंसर से चली लंबी लड़ाई के बाद आज जिंदगी की जंग हार गए. उनके अंतिम समय में उनके बेटे और पत्नी उनके साथ थे लेकिन उनकी बेटी रिद्धिमा  कपूर इस समय दिल्ली में हैं. लेकिन वो सरकार से मुंबई जाने की इजाजत मांग रही हैं. अब ताजा जानकारी सामने आई है कि दिल्ली पुलिस ने रिद्धिमा कपूर को मूवमेंट पास दे दिया है.


केवल परिवार के बीच होगा अंतिम संस्कार


देश में जारी लॉकडाउन के बीच प्रशासन ने अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए बेहद करीबी 15 लोगों को ही इजाजत दी है. निधन के बाद आज सुबह अस्पताल के बाहर बड़ी संख्या में लोग जुट गए थे, लेकिन मुंबई पुलिस ने सभी को वापस कर दिया. अंतिम वक्त में ऋषि कपूर के साथ पत्नी नीतू, बेटे रणबीर समेत पूरा परिवार मौजूद रहा. इस समय करीना कपूर, सैफ अली खान, अभिषेक बच्चन और आलिया भट्ट भी अस्पताल में मौजूद हैं और आखिरी दर्शन के लिए पहुंचे हैं.


ऋषि कपूर को कुछ दिन पहले तबीयत बिगड़ने के चलते अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. वो बीते एक हफ्ते से दक्षिण मुम्बई के सर एच. एन. रिलायंस फाउंडेशन अस्पताल में भर्ती थे. ऋषि कपूर की मौत पर उनके परिवार की ओर से बयान सामने आया है. कपूर परिवार की ओर से जारी बयान में कहा गया कि उन्होंने गुरुवार सुबह आखिरी सांस ली.परिवार ने बताया कि उन्होंने बड़ी ही बहादुरी से करीब दो साल तक कैंसर से जंग लड़ी और अब इस दुनिया को अलविदा कह गए.



अपने बयान में परिवार ने कहा, ''हमारे प्यारे ऋषि कपूर ने आज सुबह 8 बजकर 45 मिनट पर शांति से इस दुनिया को अलविदा कहा. उन्होंने करीब दो साल तक ल्यूकेमिया से बड़ी बहादुरी से जंग लड़ी. डॉक्‍टरों और मेडिकल स्‍टाफ का कहना है कि वह आखिर तक सभी का मनोरंजन करते रहे थे. वह कैंसर से चल रही लड़ाई के दो सालों में हमेशा दृढ़ निश्‍चय और जिंदादिल रहे थे.''


ऋषि कपूर के निधन पर शोक में डूबा देश, जानें राहुल-केजरीवाल समेत बड़े नेताओं ने कैसे दुख जताया 


ऋषि कपूर की मौत की जानकारी महानायक अमिताभ बच्चन ने सबसे पहले दी थी. उन्होंने ट्वीट कर लिखा, 'वो चला गया, ऋषि कपूर, मैं अंदर से टूट गया हूं.' जानकारी के मुताबिक उन्हें कैंसर की बीमारी की जटिलताओं के चलते अस्पताल में भर्ती करवाया गया था और वो करीब एक हफ्ते से अस्पताल में भर्ती हैं. सूत्रों से यह भी पता चला है इलाज के दौरान उन्हें वेंटिलेटर में उन्हें कई बार रखा और निकाला गया था.


प्रधानमंत्री ने जताया शोक


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता ऋषि कपूर के निधन पर शोक व्यक्त किया है. पीएम मोदी ने कहा, ‘’ऋषि कपूर जी बहुआयामी, प्रिय और जीवंत थे. वह प्रतिभा की खान थे. मैं हमेशा सोशल मीडिया पर उनके साथ हुई बातचीत को याद करूंगा. वह फिल्मों और भारत की प्रगति के बारे में भावुक थे. उनके निधन से दुखी हूं.  उनके परिवार और प्रशंसकों के प्रति संवेदना. शांति.’’


लंबी चली कैंसर से जंग


आपको बता दें सितंबर 2018 में ऋषि कपूर को कैंसर के बारे में पता चला था और वो इलाज के लिए अमेरिका चले गए थे. इसके बाद 3 अक्टूबर 2018 को ऋषि कपूर को कैंसर होने की खबर आई थी जिसे मीडिया से बात करते हुए उनके भाई रणधीर कपूर ने कंफर्म किया था. इसके बाद से लगातार उनका कैंसर का इलाज चल रहा था.



ऋषि कपूर को ल्यूकेमिया की बीमारी थी जो कि श्वेत रक्त कोशिकाओं का एक प्रकार का कैंसर होता है. ऋषि कपूर इसी का इलाज कराने अमेरिका गए थे. ल्यूकेमिया की बीमारी में ये व्हाइट ब्ल्ड सेल्स नियंत्रण से बाहर हो जाती हैं और इसके बाद पूरी बॉडी में बाकी ब्ल्ड के फ्लो को बाधित कर देती हैं.लों को लेकर अपनी नाराजगी जाहिर की थी.


कपूर खानदान के लाडले थे ऋषि


बॉलीवुड के चिंटू कपूर यानी कि ऋषि कपूर ने 67 साल की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह दिया. ऋृषि कपूर का जन्म 4 सितंबर 1952 को मुंबई के चेम्बूर में हुआ था. वह अभिनेता-फिल्म निर्देशक राज कपूर और अभिनेता पृथ्वीराज कपूर के पोते के दूसरे पुत्र थे. उन्होंने कैंपियन स्कूल, मुंबई और मेयो कॉलेज, अजमेर में अपने भाइयों के साथ अपनी स्कूली शिक्षा की. उनके भाई रणधीर कपूर और राजीव कपूर; मातृ चाचा, प्रेम नाथ और राजेंद्र नाथ; और पैतृक चाचा, शशि कपूर और शम्मी कपूर सभी अभिनेता हैं. उनकी दो बहनें बीमा एजेंट रितु नंदा और रिमा जैन हैं.