नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेता ऋषि कपूर करीब एक साल से अमेरिका के न्यूयॉर्क में अपना इलाज करा रहे हैं. शुरुआती दिनों में उनको कौन सी बीमारी है ये जानकारी नहीं आई थी, मगर बाद में पता चला कि उन्हें कैंसर हुआ है. हालांकि अब वो अपनी बीमारी से काफी हद तक जंग जीत चुके हैं और बहुत जल्द भारत वापस लौट सकते हैं. इस बीच ऋषि कपूर ने एक इंटरव्यू दिया है, जिसमें उन्होंने अपनी बीमारी से लेकर उसके इलाज और भारत वापस लौटने तक पर खुल कर बात की है.


ऋषि कपूर ने टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए इंटरव्यू में बताया है कि शुरुआत में जब उन्हें पता चला कि वो कैंसर से पीड़ित हैं, तो उन्हें यकीन ही नहीं हुआ. इस बात को मानने में उन्हें कुछ दिन लग गए कि उन्हें सच में कैंसर हुआ है. ऋषि कपूर ने ये भी बताया कि जब उनके बेटे रणबीर कपूर ने उन्हें न्यूयॉर्क के डॉक्टर से सलाह लेकर वहां इलाज कराने को कहा, तब उन्हें महसूस हुआ कि उनकी ये दिक्कत वाकई सच्ची है.


ऋषि कपूर ने कहा, "मेरे बेटे (रणबीर कपूर) ने मुझे जबरदस्ती जहाज़ पर बैठा दिया और मुझे यहां (न्यूयॉर्क) ले आया. धीरे धीरे मैंने मान लिया."





ऋषि कपूर ने ये भी बताया कि इलाज के दौरान शुरुआती चार महीनों में उनकी भूख खत्म हो गई थी. उन्होंने कहा, "शुरुआती चार महीनों में मुझे भूख नहीं लगती थी, जिस वजह से मेरा वज़न 26 किलो घट गया था. अब मैंने 7-8 किलो वज़न बढ़ाया है. मैं बहुत पतला नहीं दिखना चाहता. लेकिन मैं वैसा भी नहीं दिखना चाहता, जैसा की पहले था. इसके लिए भगवान का शुक्रिया अदा करता हूं."


मीडिया में अपनी भारत वापसी को लेकर चल रही अटकलों पर ऋषि कपूर ने कहा, "मैं वापस जाने का इंतज़ार कर रहा हूं. अपने आखिरी ट्रीटमेंट के पांच-छह हफ्तों के बाद मैं वापस आने का प्लान बनाउंगा. मुझे कीमोथेरेपी करवाना होगा, ताकि ये पक्का हो सके कि बीमारी वापस नहीं आएगी. ये दूसरी बार होगा जब मैं इस इलाज से गुजरुंगा. मैं उम्मीद कर रहा हूं कि अगस्त के आखिरी में आने का प्लान कर सकूं, लेकिन ये जो बातें चल रही हैं कि मैं सितंबर की शुरुआत में अपने जन्मदिन पर वापस आ रहा हूं, ये सब कुछ और नहीं सिर्फ कयास है."