Inside Pics Of Riteish Deshmukh Birthday Bash: रितेश देशमुख ने 17 दिसंबर को अपना 44वां जन्मदिन सेलिब्रेट किया है. खास दोस्तों और परिवार वालों के साथ रितेश देशमुख की बर्थडे पार्टी की ये तस्वीरें इंटरनेट पर खूब वायरल हो रही हैं. रितेश देशमुख (Riteish Deshmukh) के इस बर्थडे को खास बनाने के लिए पत्नी जेनेलिया देशमुख के साथ बॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री के इन करीबी दोस्तों ने उनके इस दिन को और भी ज्यादा खास बनाया है. रितेश देशमुख के बर्थडे बैश में सलमान खान की छोटी बहन अर्पिता खान, जेनिफर विंगेट, आशीष चौधरी, शब्बीर आहलूवालिया के साथ कई सितारे मस्ती मूड में नजर आए.


इन सभी सितारों ने पार्टी की कई तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर साझा की हैं. लेकिन सबसे खास तस्वीर हमें आशीष चौधरी के इंस्टाग्राम पर देखने को मिली. आशीष चौधरी ने रितेश देशमुख के बर्थडे की तस्वीरें शेयर करते हुए कैप्शन में एक प्यार भरा मैसेज लिखा यह मैसेज इतना प्यार भरा था कि देखते ही देखते इंटरनेट पर वायरल हो गया.






आशीष चौधरी ने रितेश देशमुख को बर्थडे विश करते हुए लिखा कि -अगर मैं औरत होता तो यकीनन तुमसे ही शादी करता.. हैपी बर्थडे ब्रो... आपका आने वाला साल मजेदार रहे, मौज मस्ती के साथ बीते. यह तुम्हारा साल है और मैं तुम्हें साल 2023 में डायरेक्टर बनता देखने के लिए बेताब हो रहा हूं... जानकारी के लिए बता दें रितेश देशमुख जल्द ही मराठी फिल्म वेद के साथ फिल्मी पर्दे पर धमाल मचाते नजर आएंगे. यह फिल्म 30 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. इस फिल्म के जरिए रितेश अपना डायरेक्टोरियल डेब्यु करेंगे.


 


यह भी पढ़ें- पत्नी Deepika Padukone से काम निकलवाने के लिए यूं मस्का लगाते हैं रणवीर, बोले- 'गृहस्थी में ऐसा करना पड़ता है'