मुम्बई: एक तरफ जहां कोरोना वायरस के संक्रमण के शिकार होने वाले बॉलीवुड हस्तियों की तादाद लगातार बढ़ती जा रही है. अब कोरोना वायरस की वैक्सीन लगवाने वाले बॉलीवुड सितारों की संख्या में धीरे धीरे इजाफा हो रहा है. कोरोना की वैक्सीन लेने वालों में ताजा नाम है सलमान खान का.
आज ही जहां सुपरस्टार आमिर खान के कोरोना वायरस से संक्रमित होकर होम क्वारंटीन होने की खबर आई है. वहीं एक और सुपरस्टार सलमान खान ने आज मुम्बई के लीलावती अस्पताल में जाकर कोरोना वायरस की वैक्सीन का पहला डोज लिया.
सलमान खान साधारण सी एक टी-शर्ट और जींस पहनकर कुछ ही देर पहले वैक्सीन का डोज लेने लीलावती अस्पताल पहुंचे थे. अस्पताल के परिसर में सलमान खान के साथ मशहूर डॉक्टर जलील पारकर भी दिखाई दिये.
एबीपी न्यूज़ ने जब लीलावती अस्पताल से जुड़े एक विश्वस्त सूत्र को इस सिलसिले में अधिक जानकारी हासिल करने के लिए संपर्क किया तो उन्होंने इसकी पुष्टि करते हुए कहा, "हां, अभी थोड़ी देर पहले ही सलमान ने कोविशील्ड वैक्सीन का पहला डोज लिया है."
मुम्बई के इसी लीलावती अस्पताल में ही इससे पहले सलमान खान के पिता सलीम खान, दोनों मांओं - सलमा खान और हेलन, वहीदा रहमान और राजू हीरानी जैसी हस्तियों ने भी कोरोना वायरस का टीका लगवाया था.
बता दें कि एक दिन पहले ही 61 वर्षीय अभिनेता संजय दत्त ने भी कोरोना का टीका लगवाया था और खुद ही एक तस्वीर के साथ इस खबर को सोशल मीडिया पर साझा किया था. सैफ अली खान ने भी कुछ ही दिन पहले कोरोना का टीका लगवाया था.
इन सितारों के अलावा हाल-फिलहाल कमल हासन, राकेश रोशन, जीतेंद्र, आशा पारेख जैसी कई और हस्तियां भी विभिन्न अस्पतालों में जाकर कोरोना का टीका लगा लगवा चुकीं हैं.
पीएम मोदी की आमद के लिए सजकर तैयार हो रही ओरकांडी की मतुआ ठाकुरबाड़ी