Sanjay Mishra को हुआ फ्रैक्चर, तस्वीर शेयर कर बयां किया दर्द, बताने का अंदाज जीत लेगा दिल
Sanjay Mishra Tweet: संजय मिश्रा इस वक्त तकलीफ में हैं और इसकी जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस को दी है. वो भी अपने अंदाज में, जिसके लिए वह जाने जाते हैं.
![Sanjay Mishra को हुआ फ्रैक्चर, तस्वीर शेयर कर बयां किया दर्द, बताने का अंदाज जीत लेगा दिल Bollywood actor Sanjay Mishra suffered a fracture Sanjay Mishra को हुआ फ्रैक्चर, तस्वीर शेयर कर बयां किया दर्द, बताने का अंदाज जीत लेगा दिल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/27/b600da0f147ee4c7e8b634d956f221d31658898267_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Sanjay Mishra Suffered A Fracture: फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज अभिनेता संजय मिश्रा (Sanjay Mishra) के सेंस ऑफ ह्यूमर का वाकई में कोई जवाब नहीं है. किसी भी चीज को कहने-बताने का उनका अंदाज दर्शकों के दिलों में उनके लिए एक अलग जगह बनाता है. वह इस वक्त बेहद तकलीफ में हैं. उन्हें हेयरलाइन फ्रैक्चर हो गया है, मगर इसकी जानकारी भी उन्होंने अपने अनोखे अंदाज में प्रशंसकों तक पहुंचाई है.
संजय मिश्रा ने ट्विटर के जरिए जानकारी दी है कि उन्हें हेयरलाइन फ्रैक्चर हो गया है. साथ में अपनी एक तस्वीर भी साझा की है, जिसमें उन्हें शोल्डर सपोर्ट करने वाला एक ब्रेस लगा हुआ है. पोस्ट से पता चल रहा है कि उनकी यह तस्वीर हॉस्पिटल में खींची गई है.
अब संजय मिश्रा इस वक्त दर्द में हैं, फिर भी उन्होंने इसकी जानकारी देते हुए अपने सेंस ऑफ ह्यूमर का पूरा इस्तेमाल किया है. उन्होंने अपनी तस्वीर के साथ फ्रैक्चर के बारे में बताते हुए लिखा है, "एक टूटा फूटा एक्टर.. हेयरलाइन फ्रैक्चर.. जब अपने दर्द को जाना.. तब दूसरों का दर्द महसूस हुआ. इसलिए कहता हूं जय हनुमान.’’
एक टूटा फूटा एक्टर 🫣.. Hairline fracture ..जब अपने दर्द को जाना... तब दूसरों का दर्द महसूस हुआ 🙏 ... इसीलिए कहता हूं..... 🙃👇#JaiHanuman #मंगलवार #tuesdayvibe
— Sanjay Mishra (@imsanjaimishra) July 26, 2022
- At Graphic Era Hospital #Dehradun pic.twitter.com/gC4vDtRyB9
वाकई में जब इंसान खुद किसी तकलीफ से गुजरता है, तभी उसकी पीड़ा समझ आती है. वैसे संजय मिश्रा की तस्वीर में भी उनके पीछे लिखा हुआ नजर आ रहा है, "सभी सुखी होवें, सभी रोगमुक्त रहें, सभी का जीवन मंगलमय बने और कोई भी दुख का भागी न बने.’’
अब संजय मिश्रा के ट्वीट पर उनके चाहने वाले उनके जल्द ठीक होने की दुआ मांग रहे हैं. जाने-माने अभिनेता पंकज त्रिपाठी (Pankaj Tripathi) ने भी कमेंट कर उनके जल्द ठीक होने की कामना की है. उन्होंने संजय मिश्रा को संबोधित करते हुए लिखा है, ‘’आराम करिए भइया. जल्द तंदरुस्ती की कामना.’’
फिल्मों की बात करें तो संजय (Sanjay Mishra) हाल ही में कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी की फिल्म ‘भूल भुलैया 2’ में दर्शकों को हंसाते नजर आए थे. यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त हिट रही. कार्तिक की अपकमिंग फिल्म ‘फ्रेडी’ में भी संजय मिश्रा के होने की चर्चा है. फिलहाल तो हम सभी उनके जल्द ठीक होने की कामना करते हैं.
यह भी पढ़ें: KRK का दावा, 'लाल सिंह चड्ढा' में काम कर पछता रहे नागा चैतन्य, आमिर खान पर भी लगाया बड़ा आरोप
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)