जब इस प्रोड्यूसर ने तीन गुना ज्यादा फीस देकर Sharat Saxena को चौंकाया, जानें मज़ेदार किस्सा
Sharat Saxena Trivia: शरत सक्सेना को बॉलीवुड का दिग्गज कलाकार माना जाता है. उन्होंने बहुत सी शानदार फिल्मों बेहतरीन किरदार निभाए है.
Sharat Saxena Trivia: फिल्मों में शरत सक्सेना ने बहुत से यादगार किरदार निभाए हैं. जैसे फिल्म मिस्टर इंडिया (Mr India) में डागा का किरदार, जिद्दी (Ziddi) में खान को रोल, क्रिश (Krrish) में विक्रम सिन्हा का किरदार.
उनके निभाए तमाम किरदारों ने फिल्मों में जान फूंकने का काम किया है. शरत सक्सेना अपने फिल्मी करियर (Film Career) में 200 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुके हैं. एक बार इस मशहूर अभिनेता को फिल्म निर्माता मुकेश भट्ट (Mukesh Bhatt) को लेकर गलतफहमी तक हो चुकी है.
क्यों हुई थी गलतफहमी
ये बात उस वक्त की है जब मुकेश भट्ट फिल्म गुलाम बनाने जा रहे थे. इस फिल्म में बॉक्सर रॉनी का किरदार शरत सक्सेना ने निभाया था. जब शरत सक्सेना को इस रोल के बारे में पता चला तो उन्होंने कहा कि अगर दो लाख मिल जाए तो वो खुशी के साथ फिल्म में काम करने को तैयार हो जाएंगे. हालांकि उन्हें किसी ने मुकेश भट्ट के बारे में ये बात बताई थी कि मुकेश पूरी फीस नहीं देते.
जब शरत उनसे मिलने गए तो मुकेश भट्ट ने उन्हें 6 लाख की फीस ऑफर की. फीस सुनकर शरत सक्सेना की खुशी का ठिकाना ही न रहा और उन्होंने फौरन फिल्म में काम करने के लिए हां कह दी. इस बात का जिक्र शरत ने अपने एक करीबी दोस्त से किया था. फिल्म गुलाम के लिए शरत सक्सेना को पूरी फीस मिली और उनके काम को काफी सराहा गया.
फिल्मी करियर
शरत सक्सेना (Sharat Saxena) सह कलाकार (Supporting Actor) की भूमिका में निभाने में महारत रखते हैं. वो अपने करियर में फना (Fanaa), गुलाम (Ghulam), सोल्जर (Soldier), काला पत्थर (Kaala Patthar), शहंशाह (Shahenshah), घायल (Ghayal), बजरंगी भाईजान (Bajrangi Bhaijaan) और बॉडीगार्ड (Bodyguard) जैसी बहुत सी शानदार फिल्मों का हिस्सा रहे हैं. आज उनकी उम्र 72 साल की है, लेकिन इस उम्र में भी वो फिट होने के साथ फिल्मों में सक्रिय हैं.
ये भी पढ़ें-
Game Of Thrones का ये स्टार क्यों खरीदना चाहता है बकरी? वजह जान हैरत में पड़ जाएंगे
सोशल मीडिया से Shehnaaz Gill की होती है धाकड़ कमाई, एक पोस्ट के लिए चार्ज करती हैं इतना