हैलोवीन पार्टी में शक्तिमान बने सिद्धांत चतुर्वेदी के साथ हो गया था ये 'कांड'! बदलना पड़ा आउटफिट
Siddhant Chaturvedi: मशहूर अभिनेता सिद्धांत चतुर्वेदी ने हैलोवीन पार्टी में शक्तिमान बनकर मचाया तहलका. सिद्धांत के फोटोज़ और वीडियो खूब वायरल हो रहे हैं.
![हैलोवीन पार्टी में शक्तिमान बने सिद्धांत चतुर्वेदी के साथ हो गया था ये 'कांड'! बदलना पड़ा आउटफिट Bollywood Actor Siddhant Chaturvedi Celebrate the Haloween Party As Shaktimaan हैलोवीन पार्टी में शक्तिमान बने सिद्धांत चतुर्वेदी के साथ हो गया था ये 'कांड'! बदलना पड़ा आउटफिट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/11/01/bfb31fe034fa1981b16b13e76fb6536f1667314955540462_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Siddhant Chaturvedi As Shaktimaan: अपनी शानदार एक्टिंग (Acting) से लोगों के दिलों पर राज करने वाले सिंद्धांत चतुर्वेदी हिंदी फिल्म इंडस्ट्री (Hindi Film Industry) के बहुत ही शानदार एक्टर (Actor) हैं. सिद्धांत इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'फोन भूत' को लेकर चर्चा में हैं.
इसी बीच हाल ही में सिद्धांत चतुर्वेदी ने हैलोवीन पार्टी की फोटोज़ और वीडियोज़ सामने आई हैं जिनमें उन्होंने शक्तिमान का रूप लेकर अपने फैंस का दिल खुश कर दिया. हालांकि बीच में सिद्धांत को गंगाधर के रूप में आना पड़ गया. आइए जानते हैं कि आखिर क्यों एक दम से सिद्धांत चतुर्वेदी को गंगाधर का अवतार लेना पड़ा.
क्यों लेना पड़ा गंगाधर का अवतार
सिद्धांत चतुर्वेदी ने अपने शक्तिमान वाले रूप को इंस्टाग्राम पर वीडियो की शक्ल में शेयर किया है. दरअसल सिद्धांत ने हैलोवीन पार्टी के मौके पर शक्तिमान बनकर बहुत मस्ती की. शेयर वीडियो में देखा जा सकता है कि सिद्धांत पहले शक्तिमान बनते हुए नजर आते हैं. इसके बाद एक दम से उनके पैंट फट जाती है, जिसके बाद सिद्धांत को गंगाधर का रूप में आना पड़ा.
View this post on Instagram
शक्तिमान से बोली सॉरी
शेयर वीडियो में इस बात को देखा जा सकता है कि सिद्धांत हंसते हुए ये बात कहते हुए नजर आ रहे हैं कि 'देखो मत फट गया है.' सिद्धांत ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में 'शक्तिमान' से माफी मांगते हुए लिखा 'सॉरी शक्तिमान.'
हैलोवीन पार्टी में सिद्धांत चतुर्वेदी पार्टी अपने ही अंदाज से एंजाय करते हुए नजर आ रहे हैं. आपको बता दें कि 'शक्तिमान' नाटक दूरदर्शन पर प्रसारित होता था. वो उस वक्त का बहुत ही धमाकेदार शो हुआ करता था. फैंस आज भी यूट्यूब पर शक्तिमान को देखना पसंद करते हैं.
इस फिल्म में आने वाले हैं नजर
सिद्धांत चतुर्वेदी (Siddhant Chaturvedi) 4 नवंबर को रिलीज होने वाली फिल्म 'फोन भूत (Phone Bhoot)' में अपनी एक्टिंग का जलवा दिखाते हुए नजर आने वाले हैं. इस फिल्म में सिद्धांत के साथ कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) भी नजर आएंगी.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)