(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
LIVE: अनिल अंबानी के चार्टेड प्लेन से सोमवार को लाया जाएगा श्रीदेवी का पार्थिव शरीर, विले पार्ले में होगा अंतिम संस्कार
अंतिम संस्कार के लिए श्रीदेवी के पार्थिव शरीर को मुंबई लाया जाएगा. अंधेरी में उनके घर के बाहर भारी तादाद में रात से ही उनके फैंस जमा हो गए हैं.
मुंबई: बॉलीवुड की पहली फीमेल सुपरस्टार अब दुनिया को अलविदा कह चुकीं हैं. शनिवार देर रात दिल का दौरा पड़ने से श्रीदेवी का दुबई में निधन हो गया. श्रीदेवी का पार्थिव शरीर सोमवार को मुंबई लाया जाएगा. यहां के वीले पार्ले क्रेमाटोरियम में कल उनका संस्कार होगा. इससे पहले आज दोपहर श्रीदेवी के सौतेले बेटे अर्जुन कपूर मुंबई लौटे, यहां वो उनके अंतिम संस्कार की जिम्मेदारी संभालेंगे.
आपको बता दें फिल्म 'हिम्मतवाला', 'सदमा', 'नगीना', 'कर्मा', 'मिस्टर इंडिया', 'चांदनी', 'निगाहें' और 'लाडला' जैसी सुपरहिट फिल्में दे चुकी बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री श्रीदेवी ने 54 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया. श्रीदेवी के पति बोनी कपूर के छोटे भाई संजय कपूर ने एबीपी न्यूज़ से इस खबर की पुष्टि की. संजय कपूर ने कहा है कि वो दुबई से शादी अटेंड करके मुंबई वापस आ चुके थे लेकिन ये खबर मिलते ही वो फिर दुबई रवाना हो गए हैं. श्रीदेवी की बड़ी बेटी जाह्नवी कपूर भी दुबई के लिए रवाना हो गईं हैं. पिछले साल श्रीदेवी फिल्म मॉम में नज़र आईं थीं. ये श्रीदेवी की 300वीं फिल्म थीं.
LIVE UPDATES:
- श्रीदेवी का पार्थिव शरीर बिजनेसमेन अनिल अंबानी के चार्टेड प्लेन से भारत लाया जाएगा, सूत्रों ने बताया कि रिलायंस ट्रांसपोर्ट एंड ट्रैवल लिमिटेड के 13 सीटों वाले निजी विमान (एम्ब्राएर-135बीजे) ने रविवार को 1.30 बजे मुंबई से दुबई के लिए उड़ान भरी.
- श्रीदेवी के निधन के बाद कपूर परिवार की ओर से पहला बयान सामने आया है. यशराज फिल्मस की ओर इस बयान को जारी किया गया. बयान में कहा गया -बोनी कपूर,जाह्नवी,खुशी,पूरा कपूर परिवार,अयप्पन परिवार और मारवाह परिवार श्रीदेवी के जाने से बेहद दुखी है. दुख की इस घड़ी में मीडिया और हमारे शुभचिंतकों ने जो संवेदनाएं जताई है,उसके लिए हम आभारी हैं.
- श्रीदेवी का पार्थिव शरीर अब रविवार की जगह सोमवार को भारत आएगा. नियम के मुताबिक अगर मौत अस्पताल के बाहर होती है तो पूरी प्रक्रिया में 24 घंटे लग जाते हैं. पहले अस्पताल से लैब रिपोर्ट ली जाती है जिसे स्थानीय पुलिस को दिया जाता है. पुलिस अपने स्तर से जांच भी करती है. मौत संदिग्ध ना होने पर पुलिस NoC और ट्रांसफर सर्टिफिकेट देती है. श्रीदेवी के शव के साथ अब तक ये प्रक्रिया नही हुई है. इसके चलते शव अब कल आएगा.
- दुबई से सौतेले बेटे अर्जुन कपूर मुंबई वापस लौट आए. यहां वो उनके अंतिम संस्कार की तैयारियां कर रहे हैं. बताया जा रहा है कि आज रात तक श्रीदेवी का पार्थिव शरीर देश वापस लेकर आया जाएगा.
- दुबई में श्रीदेवी का पोस्टमार्टम जारी, भांजे की शादी के बाद होटल आ गईं थीं. होटल के बाथरूम में उन्हें दिल का दौरा पड़ा. बाथरूम में ही गिर पड़ीं, अस्पताल पहुंचने से पहले ही निधन हो गया. यूएई में भारत के राजदूत नवदीप सूरी ने एबीपी न्यूज़ की खबर की पुष्टि की है.
- फिल्म समीक्षक प्रदीप सरदाना ने श्रीदेवी के रिश्तेदार संदीप मारवाह से बात की. संदीप मारवाह ने बताया कि उनका शव आज भारत पहुंच जाएगा लेकिन अंतिम संस्कार कल हो सकता है. पहले सूत्रों के हवाले से खबर थी कि आज उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा. बता दें कि संदीप मारवाह के बेटे मोहित की शादी अटेंड करने ही श्रीदेवी दुबई गई थी. पूरा परिवार वहां से वापस आ गया था लेकिन श्रीदेवी वहां शॉपिंग करने के लिए रूक गई थीं.
- श्रीदेवी के पार्थिव शरीर को दुबई से मुंबई लाया जा रहा है.श्रीदेवी का निधन दुबई से 120 किलोमीटर दूर रास अल खैला में हुआ. उनके शव को रास अल खैमा से पहले दुबई लाया जाएगा, उसके बाद शव भारत के लिए रवाना होगा.
- फिल्म अभिनेता मधुर भंडारकर ने कहा, ''मुझे अभी उनके निधन की खबर पर यकीन नहीं हो रहा है. उन्होंने कई फिल्मों में लीजेंड्री रोल किए. ये बहुत दुखद है, पूरा देश सदमे में है. मुझे अफसोस है कि उनके साथ कोई फिल्म नहीं बना सका. मेरा उनका फिल्म चांदनी से ऐसा लगाव था कि मैंने अपनी फिल्म का नाम चांदनी बार रखा.''
- अभिनेत्री हेमा मालिनी ने भी श्रीदेवी के निधन पर शोक व्यक्त किया है. उन्होंने कहा, "ये खबर सुनकर बहुत शॉक लगा, हमने कभी सोचा भी नहीं था. उन्होंने अपने टैलेंट से काफी लोगों को प्रभावित किया. वो एक बेतरीन अभिनेत्री थीं. ये फिल्म इंडस्ट्री के लिए बहुत बड़ा नुकसान है.''
- फिल्म अभिनेता धर्मेंद्र ने कहा, ''मैंने अजीब से माहौल से गुज रहा हूं, मैं सोच कर दुखी हूं कि इतनी जल्दी ये कैसे हो गया. वो मेरी हूरोइन रहीं, वो शूटिंग में हमारे लिए खाना भी लातीं थीं. अभी कुछ भी याद करने का मन नहीं करना है, हमें सिर्फ उनके परिवार को ताकत देनी चाहिए.''
- फिल्म इंग्लिश-विंग्लिश में श्रीदेवी के पति का किरदार निभाने वाले आदिल हुसैन ने कहा, ''मुझे अभी तक विश्वास नहीं हो रहा है कि वो नहीं रहीं. मुझे अभी भी लग रहा है कि ये गलत खबर है. मुझे एक दोस्त के जरिए खबर मिली, मुझे लगा कि ये अफवाह है. मैं इस खबर को पचा नहीं पा रहा हूं. मैं जब उनसे पहली बार मिला तभी उनका फैन हो गया. मैंने उन्हें बताया कि आपकी सदमा देखकर मैंने दो दिन तक खाना नहीं खाया. ये सुनकर वो थोड़ी सी भावुक हो गईं थीं.''
- फिल्म निर्देशक सुभाष घई ने एबीपी न्यूज़ से बात करते हुए कहा, ''श्रीदेवी का जाना फिल्म इंडस्ट्री के लिए बहुत बड़ा नुकसान है. उनसे मिलते हुए कभी लगा ही नहीं कि इतने बड़े सितारे से मिल रहे हैं, वे बहुत साधारण थीं. मैं सभी नए कलाकारों से कहना चाहूंगा कि वो श्रीदेवी की फिल्में जरूर देखें.''
- केंद्रीय सूचना प्रसारण मंत्री स्मृति ईरानी ने श्रीदेवी को पॉवर हाउस बताते हुए याद किया है. उन्होंने ट्विटर पर लिखा, "श्रीदेवी- एक्टिंग की पॉवर हाउस. सफलताओं के अलंकृत लंबा जीवन अचानक खत्म हो गया. उनके परिवार और चाहने वाले के लिए मेरी संवेदनाएं हैं.''
- अभिनेता रजनीकांत ने ट्वीट कर श्रीदेवी के निधन पर शोक जताया है. उन्होंने लिखा, ''मैं बहुत अचंबित हूं और परेशान हूं. मैंने एक दोस्त और इंडस्ट्री ने एक लीजेंड खो दिया. उनके परिवार और दोस्तों के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं. मैं उनके दर्द को महसूस कर सकता हूं."
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी अभिनेत्री श्रीदेवी के निधन पर दुख जताया है. प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया, ''जानी मानी अभिनेत्री श्रीदेवी का अचानक निधन. अपने लंबे करियर में उन्होंने कई यादगार रोल किए. दुख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं उनकगे परिवार के साथ हैं, भगवान उनकी आत्मी को शांति दे.''
- अभिनेता शत्रुघन सिन्हा ने एबीपी न्यूज़ से बात करते हुए कहा, ''श्री देवी सर्वगुण संपन्न अभिनेत्री थीं, अमिताभ बच्चन ने सही कहा है कि अचानक उनके जाने से घबराहट हो रही है. उनका व्यक्तित्व शाहनदार था. यकीन नहीं हो रहा कि श्रीदेवी हमारे साथ नहीं रहीं.''
- ये खबर सुनते ही बॉलीवुड सितारों ने सोशल मीडिया पर दुख जताया. प्रियंका चोपड़ा ने लिखा- मेरे पास शब्द नहीं हैं. जिन्हें उनसे प्यार था उनके लिए मैं शोक प्रकट करती हूं.
- अंतिम संस्कार के लिए श्रीदेवी के पार्थिव शरीर मुंबई लाया जा रहा है. मुंबई के अंधेरी में उनके घर के बाहर भारी तादाद में रात से ही उनके फैंस जमा हो गए हैं.
- अपनी फेवरेट अभिनेत्री की मौत की खबर सुनकर फैंस दुखी हैं. जैसे ही उन्हें ये खबर मिली भारी संख्या में श्रीदेवी के फैंस उनके घर के बाहर इकट्ठा हो गए हैं. फैंस का कहना है कि वो ये सुनकर अभी भी शॉक्ड हैं और उन्हें यकीन नहीं हो रहा कि अभिनेत्री अब इस दुनिया में नहीं रहीं.
यह भी पढ़ें-
54 की उम्र में श्रीदेवी ने दुनिया को कहा अलविदा, यहां देखें उनकी आखिरी तस्वीरें
सिर्फ हिंदी ही नहीं तमिल, तेलुगू और मलयालम की भी स्टार थीं श्रीदेवी