दुर्लभ बीमारी से जूझ रहे इरफान खान के लिए बॉलीवुड ने की हैं दुआएं
अभिनेता इरफान खान किसी दुर्लभ बीमारी से जूझ रहे हैं. उन्होंने खुद सोशल मीडिया के जरिए ये बात शेयर की है, जिसके बाद बॉलीवुड के तमाम सितारों ने उनके लिए दुआएं कर रहे हैं.
मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता इरफान खान के एक दुर्लभ बीमारी की चपेट में आने के बाद बॉलीवुड परिवार ने उनके लंबे और सेहतमंद जिंदगी की दुआ की है. इस दुर्लभ बीमारी का खुलासा इरफान खान ने खुद किया था. इरफान ने सोमवार को एक बयान जारी करते हुए कहा कि एक दुर्लभ बीमारी से उनकी जिंदगी में उथल पुथल मच गई है. उन्होंने कहा कि वे इसकी विस्तृत जानकारी ठीक होने के बाद देंगे.
उन्होंने लिखा, "तब तक, मुझे शुभकामनाएं दें." यह खबर फैलने के बाद बॉलीवुड परिवार ने उनके जल्दी सेहतमंद होनी की दुआ की है.
दिग्गज अभिनेता और नेता परेश रावल ने कहा, "असाधारण प्रतिभा के धनी इरफान खान के लंबे और सेहतमंद जीवन के लिए प्रार्थना करता हूं."
A prayer to god to grant @irrfank an exceptional talent a long and a healthy life . https://t.co/0Gn9PEDYlD
— Paresh Rawal (@SirPareshRawal) March 6, 2018
अभिनेता सुनील शेट्टी ने कहा, "इससे फर्क नहीं पड़ता कि क्या बीमारी है, मुझे पूरा विश्वास है कि आप एक हीरो की तरह वापसी करेंगे. हमारी शुभकामनाएं आपके साथ हैं. शीघ्र स्वस्थ हों."
No matter what, I am sure you will emerge as a hero out of this too @irrfank All our prayers with you. Get well soon. https://t.co/mFvI4OW6r8
— Suniel Shetty (@SunielVShetty) March 6, 2018
अभिनेता अभिषेक बच्चन ने कहा, "ईश्वर आपको जल्द स्वस्थ करे."
मलयाली अभिनेता डल्कर सलमान ने कहा, "मेरी प्रार्थना है कि यह मुश्किल समय जल्दी बीत जाए और आपके शीघ्र स्वस्थ होने तथा सुखी जीवन की कामना करता हूं."
इरफान के साथ 'द लंचबॉक्स' में काम कर चुकीं अभिनेत्री निमरत कौर ने लिखा, "आपको ढेर सारा प्यार, सकारात्मकता और आपके बेहतर स्वास्थ्य की कामना, इरफान."
अभिनेता आयुष्मान खुराना ने लिखा, "हम सब आपके साथ हैं सर. आपके शीघ्र स्वास्थ्य की कामना."
We all are with you sir. Wishing you a speedy recovery. 🙏🏻
— Ayushmann Khurrana (@ayushmannk) March 6, 2018
उनके साथ फिल्म 'हिंदी मीडियम' में अभिनय कर चुकीं अभिनेत्री तिलोतमा सोम ने कहा, "यह असंभव है कि आप जल्द ठीक न हों. असंभव."
अभिनेता डीनो मोरिया ने लिखा, "इरफान खान, आपके शीघ्र सेहतमंद होने की कामना करता हूं. और आपको जो भी बीमारी हो उससे आप जल्द ठीक हों."
@irrfank wish you well & a speedy recovery from whatever it is. God bless. https://t.co/lXqCovQvk5
— Dino Morea (@DinoMorea9) March 5, 2018
अभिनेता आशीष चौधरी ने लिखा, "हमेशा की तरह आप इसे भी मात दे देंगे इरफान. यह गुजरने वाली है. अच्छे लोगों के साथ अच्छा होता है, सर."