Sunny Deol Dialogue: फिल्म बेताब (Betaab) से अपने फिल्मी करियर (Films Career) को शुरू करने वाले सनी देओल को फिल्म इंडस्ट्री (Film Industry) का दिग्गज कलाकार माना जाता है. उन्होंने अपने करियर में एक से बढ़कर एक सुपरहिट फिल्में दी हैं. सनी देओल फिल्म जगत में अपनी जबरदस्त डायलॉग डिलीवरी के लिए मशहूर हैं. सनी देओल के फैंस को उनके बोले गए डायलॉग आज भी याद हैं. आइए जानते हैं सनी देओल के मशहूर संवादों के बारे में.
सनी देओल के संवाद
सनी देओल ने कई फिल्मों में बहुत ही शानदार डायलॉग्स बोले हैं. फिल्म गदर में बोले गए उनके संवाद ‘हिदुस्तान जिंदाबाद था जिंदाबाद है और हमेशा रहेगा, बरसात से बचने की हैसियत नहीं, गोली बारी की बात करते है’, फिल्म दामिनी का मशहूर डायलॉग ये ढाई किलो का हाथ है, जब पड़ता है तो आदमी उठता नहीं उठ जाता है, फिल्म घातक में बोला गया उनका डायलॉग, सातों के सात को मारूंगा, एक साथ मारूंगा या फिर फिल्म घायल का संवाद बलवंत राय मैं तुम्हे 24 घंटे के अंदर मार दूंगा. इन जैसे तमाम सनी देओल के बोले गए डायलॉग फैंस की को खूब पसंद आते हैं.
फिल्मी करियर
सनी देओल (Sunny Deol) अपने करियर में हर बड़ी अभिनेत्री के साथ काम कर चुके हैं. सनी ने अपने फिल्मी सफर में एक से बढ़कर एक बेहतरीन फिल्में दी हैं. उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री को घायल (Ghayal), बेताब (Betaab), घातक (Ghatak), डर (Darr), गदर (Gadar), त्रिदेव (Tridev), दामिनी (Damini) और जीत (Jeet) जैसी शानदार फिल्में दी है. घायल में की गई उनकी एक्टिंग (Acting) बहुत सराहा गया था, इसके लिये उन्हें फिल्मफेयर (Filmfare) के बेस्ट एक्टर (Best Actor) के अवार्ड से भी नवाजा गया था. आजकल सनी देओल अपनी आने वाली फिल्मों को लेकर व्यस्त चल रहे हैं. फैंस को उनकी फिल्म गदर के दूसरे पार्ट का बेसब्री से इंतजार है.
ये भी पढ़ें-
Youtuber Bindass Kavya: ट्रेन में मिली घर से भागी 16 साल की यूट्यूबर, मां-बाप से मिलकर फूट-फूटकर रोई