Sushant Singh Rajput Biography: चेहरे पर भोली सी मुस्कान, शरारती आंखें और दिलकश अदाकारी का पिटारा थे सुशांत सिंह राजपूत
Sushant Singh Rajput प्रतिभाशाली अभिनेता और अविश्वसनीय इंसान थे. दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह गए, लेकिन जाने से पहले वह अपनी फिल्मों के जरिए ऐसी यादों का पिटारा दे गए, जिसे कोई भूला नहीं सकता.
![Sushant Singh Rajput Biography: चेहरे पर भोली सी मुस्कान, शरारती आंखें और दिलकश अदाकारी का पिटारा थे सुशांत सिंह राजपूत Bollywood Actor Sushant Singh Rajput Biography : Remembering Sushant Singh achievement in Bollywood Film industry Sushant Singh Rajput Biography: चेहरे पर भोली सी मुस्कान, शरारती आंखें और दिलकश अदाकारी का पिटारा थे सुशांत सिंह राजपूत](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/06/14/d2b84d2df0d9612520f0f30f2d7f7286_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Bollywood Actor Sushant Singh Rajput Biography: एक ऐसा अभिनेता जो कभी ना मर सकता है और ना कभी भुलाया जा सकता है. ऐसा इसलिए क्योंकि उनकी फिल्में और उनके साथ जुड़े उनके गीत अक्सर उनकी यादों को उजागर कर दिया करते हैं. एक ऐसा ही बेहतरीन एक्टर जो बहुत ही कम उम्र में हम सभी को छोड़कर चला गया कहीं दूर, जिसे बस याद किया जा सकता है. उसके होठों पर वो भोली सी मुस्कान, प्यारा सा चेहरा, शरारती आंखे और दिलकश अदाकारी का हुनर, ये सभी वह इस दुनिया से जाते समय अपने साथ ले गया. आज हम बात कर रहे हैं अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की.
सुशांत: ना भुला पाने वाला अभिनेता
सुशांत बॉलीवुड का वह चेहरा थे, जिसे कोई चाहकर भी नहीं भूल सकता. इतनी कम उम्र में ना जाने क्यों वह इस दुनिया को अलविदा कह गए. टीवी सिरियल ‘पवित्र रिश्ता’ से अभिनय की दुनिया में अपनी पहचान बनाने वाले सुशांत आज भले ही हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन उनके बेहतरीन अभिनय ने जो लोगों के दिलों में उनकी छाप छोड़ी है उसे कोई नहीं भूल सकता. उन्होंने अपने करियर में कई बेहतरीन फिल्में की. इन फिल्मों में उनका किरदार काबीले तारीफ रहा.
कैसे हुई शुरूआत?
फिल्मों में आने से पहले सुशांत ने टीवी सिरियल ‘जिस देश में है मेरा दिल’ से अपने करियर की शुरूआत की. लेकिन सुशांत को पहचान मिली टीवी सिरियल ‘पवित्र रिश्ता’ से. इस सिरियल में सुशांत ने एक मैकेनिक की भूमिका निभाई थी, जो बाद में मानव नाम के एक बिजनेस टाइकून में बदल जाता है. इसके बाद उन्होंने बॉलीवुड में फिल्म ‘काई पो चे’ से कदम रखा और फिर यूं ही वह सक्सेस की सीढ़ी चढ़ते चले गए. सुशांत सिंह राजपूत आज बॉलीवुड का वो नाम है, जिसे उनके फैन्स और निर्माता-निर्देशक भी नहीं भुला सकते. उनकी अचानक मृत्यु ने सभी को बॉलीवुड में हिलाकर रख दिया. वैसे तो सुशांत ने कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया है, लेकिन कुछ चंद फिल्मों में उनके किरदारों ने एक अलग ही छाप छोड़ी है.
फिल्म ‘काई पो चे’ (Kai Po Che)
साल 2013 में फिल्म ‘काई पो चे’ में सुशांत ने ईशान भट्ट उर्फ ईशान का किरदार निभाया था. जैसा कि आप जानते हैं कि सुशांत ने इसी फिल्म से बॉलीवुड इंडस्ट्री में कदम रखा. इस पहली फिल्म में अपने दमदार अभिनय से उन्होंने लोगों के दिलों में अपनी एक खास जगह बना ली.
'एमएस धोनी द-अनटोल्ड स्टोरी (MS Dhoni – The Untold Story)
2016 में आई फिल्म एमएस धोनी, जैसा कि आपको नाम से पता चल रहा है कि ये फिल्म पूरी तरह से भारतीय क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी पर फिल्माई गई. इस फिल्म में सुशांत के बेहतरीन अभिनय ने अच्छे से अच्छे एक्टर्स के छक्के छुड़ा दिए. इस फिल्म के किरदार में सुशांत ने ऐसी जान डाली कि मानों जैसे कोई फिल्म नहीं देख रहे हैं, बल्कि सुशांत खुद धोनी बन गए हों. उनके फैन्स ने उन्हें इस किरदार में इस कदर स्वीकार किया कि वह उन्हें देखकर यह भूल गए थे कि वह सुशांत हैं क्योंकि उनके फैन्स उन्हें सिर्फ एमएस धोनी के रूप में देख रहे थे.
फिल्म ‘केदारनाथ’ (Kedarnath)
2018 में फिल्म ‘केदारनाथ’ में सुशांत ने एक पिठू की भूमिका निभाई. मंसूर नाम के इस किरदार में उन्होंने सादगी और मासूमियत का ऐसा तालमेल बनाया, जिसे देखकर लोगों की आंखे नम हो गईं. इस फिल्म में उनकी को-स्टार सारा अली खान थीं. इसी फिल्म से सारा ने फिल्म इंडस्ट्री में अपना डेब्यू किया. वैसे इस रोल में भी सुशांत ने जान फूंक दी. सुशांत ने एक बार फिर से ये साबित कर दिया कि वो एक उम्दा कलाकार हैं.
फिल्म ‘छिछोरे’ (Chhichhore)
2019 में आई फिल्म ‘छिछोरे’ में सुशांत ने अनिरुद्ध पाठक उर्फ अन्नी का किरदार निभाया. इस फिल्म में उन्होंने कई अनुभव कराए. जैसे कि एक कॉलेज बॉय से लेकर एक मिडिल क्लास ऐजेड पैरेंट की बहुमुखी प्रतिभा से लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया. इस फिल्म में उन्होंने लूजर शब्द का एक अलग ही मतलब सिखाया.
फिल्म ‘दिल बेचारा’ (Dil Bechara)
2020 में आई फिल्म ‘दिल बेचारा’ में सुशांत ने इम्मानुएल राजकुमार जूनियर उर्फ मन्नी का किरदार निभाया. इस फिल्म के जरिए उन्होंने ये सिखाया कि जीवन के आखिरी लम्हों को अच्छे से जी कर आप ताउम्र लोगों के दिलों में जीवीत रह सकते हैं. इस फिल्म के रील रोल और रीयल लाइफ के सुशांत एक जैसे ही थे. वह अपने आखिरी दम तक अपने अभिनय के जरिए लोगों के चेहरों पर मुस्कान बिखेरते रहे. आज सुशांत भले ही हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन उनका अभिनय उनको हमारे दिलों में हमेशा जिंदा रखेगा.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)