Alia-Ranbir Baby Girl: शादी-बेटी-हिट फिल्में, बेहद स्पेशल है आलिया भट्ट के लिए साल 2022
Alia Bhatt Baby: बॉलीवुड की क्यूट एक्ट्रेस आलिया भट्ट हाल ही में मां बनी हैं. उन्होंने एक प्यारी सी बेटी को जन्म दिया है. इसकी जानकारी एक्ट्रेस के सोशल मीडिया अकाउंट पर भी दी गई है.
![Alia-Ranbir Baby Girl: शादी-बेटी-हिट फिल्में, बेहद स्पेशल है आलिया भट्ट के लिए साल 2022 Bollywood actress Alia Bhatt and actor Ranbir Kapoor became parents of baby girl year 2022 is lucky for actress Alia-Ranbir Baby Girl: शादी-बेटी-हिट फिल्में, बेहद स्पेशल है आलिया भट्ट के लिए साल 2022](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/11/06/b59710a35f28f15963fb95c7c3127a741667722890414276_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Alia Ranbir Baby: बॉलीवुड के सबसे फेमस कपल्स में शुमार रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) के घर बहुत बड़ी खुशी आई है. दरअसल कपूर फैमिली में एक नन्ही परी ने जन्म लिया है. हालांकि माना जा रहा था कि आलिया की डिलीवरी नवंबर के आखिर या फिर दिसंबर फर्स्ट वीक में होनी है लेकिन सभी को ये खुशखबरी पहले ही मिल गई. इससे साफ है कि आलिया के लिए ये साल यानि 2022 काफी लकी साबित हो रहा है. ऐसे में हम आपको उन बातों से रूबरू करवाने जा रहे हैं जो इस साल आलिया के लिए खुशखबरी बनकर आई.
आलिया बनीं बेबी गर्ल की मां
जानकारी के अनुसार आलिया ने आज ही मुंबई के एच.एन. रिलायंस फाउंडेशन अस्पताल में नन्ही परी को जन्म दिया है. आलिया के लिए ये उनकी लाइफ का सबसे स्पेशल मोमेंट रहा है. वहीं इस खबर के सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस को बधाई देने वालों का तांता लग गया है. लेकिन आपको बता दें कि इसके अलावा भी आलिया की लाइफ में कई बड़ी और यादगार चीजे हुई हैं. एक्ट्रेस ने पांच साल के रिलेशन के बाद इसी साल अपने प्यार रणबीर कपूर से ब्याह रचाया था. दोनों की शादी फैंस के लिए भी बहुत बड़ी खुशखबरी थी. वहीं शादी के ठीक दो महीने बाद ही कपल ने फैंस को गुड न्यूज भी दे दी थी. जिसने सोने पर सुहागा का काम किया.
View this post on Instagram
करियर के लिए हिट रहा साल 2022
इसके साथ ही आलिया के करियर के लिए भी ये साल काफी ज्यादा अच्छा रहा है. इस साल उनकी कई फिल्में रिलीज हुई जिसमें ‘गंगुबाई काठियावाड़ी’ से लेकर ‘ब्रह्मास्त्र’ तक शामिल है. हर फिल्म में आलिया ने लीक से हटकर किरदार निभाया है और एक्ट्रेस दर्शकों के दिलों को जीतने में भी कामयाब रही हैं. ‘गंगुबाई काठियावाड़ी’ में जहां आलिया ने एक कोठे की लड़की किरदार निभाया था वहीं ‘ब्रह्मास्त्र’ में रणबीर कपूर के साथ नजर आई थी. फिल्म में दोनों की केमिस्ट्री ने चार चांद लगा दिए थे. बड़े पर्दे पर धमाल मचाने के बाद अब ये फिल्म ओटीटी पर भी छाई हुई है. इसके अलावा आलिया फिल्म ‘आरआरआर’ में भी दिखाई दी थी. जिसमें उनके काम को काफी सराहा गया था.
View this post on Instagram
यह भी पढ़ें-
Alia Bhatt से लेकर Sonam Kapoor तक, इन सेलेब्स के घर इस साल गूंजी किलकारियां
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)