Shaheen Bhatt In Party: 'रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor)' और 'आलिया भट्ट (Alia Bhatt)' आजकल एक साथ कई खुशियों को एंजॉय कर रहे हैं. दोनों हाल ही में रिलीज हुई फिल्म 'ब्रह्मास्त्र पार्ट वन (Brahmāstr) ' में एकसाथ मिलकर धमाल मचा चुके हैं. इसके साथ ही पूरे कपूर खानदान (Kapoor Family) को अपने घर पर बहुत जल्द आने वाले नए मेहमान का इंतजार है. जल्द ही रणबीर और आलिया अपने होने वाले बच्चे का स्वागत करते नज़र आएंगे. इसी बीच पैपराजी (Paparazzi) भी कपूर फैमिली मेंम्बर्स से सवाल करने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे हैं.
आलिया भट्ट की बहन को मौसी कहकर चिढ़ाया
हाल ही में बॉलीवुड के मशहूर फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा की दिवाली पार्टी में आलिया भट्ट की बहन शाहीन भट्ट को जाते हुए देखा गया. बस फिर क्या था उन्हें दिखते ही पैपराजी ने उन्हें घेर लिया. उसी वक्त एक पैप ने शाहीन को 'मासी जी' कहकर चिढ़ा दिया. शाहीन, पैप के 'मासी जी' कहने पर बस मुस्कुराती रहीं. शाहीन का ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है जिसे 'इंस्टाग्राम' पर शेयर किया है.
इस्टाग्राम पर शेयर वीडियो
इंस्टाग्राम पर शेयर वीडियो में देखा जा सकता है कि शाहीन भट्ट (Shaheen Bhatt) अपनी हरे और सुनहरे कलर की शानदार ड्रेस में पार्टी में जाती हुई दिखाई दे रही हैं. शाहीन अपनी इस खास ड्रेस से अपनी खूबसूरती के जलवे दिखाती हुई नजर आ रही हैं. इस दौरान पैपराजी ने शाहीन को 'मॉसी जी' कहकर पुकारा तो वो सिर्फ हंसती रहीं, उन्होंने उनके 'मॉसी' कहने का कोई जवाब नहीं दिया. इसके साथ शाहीन ने पार्टी में जाते हुए कई शानदार पोज दिए देखें वीडियो.
जून में होगा इंतजार खत्म
आपको बता दें कि आलिया भट्ट (Alia Bhatt) जून के महीने में अपने मां बनने की खबर दे सकती हैं. रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor), कपूर खानदान और भट्ट फैमिली के साथ उनके फैंस को भी उस खुशी के दिन का बेसब्री से इंतजार है.
युविका-प्रिंस से किश्वर-सुयश तक, Bigg Boss में एक-दूसरे को दिल दे बैठे ये कंटेस्टेंट, कर ली शादी!